सुभाष तिवारी लखनऊ
डीसी मनरेगा के सामने जांच के दौरान हुई मारपीट के मामले मे पुलिस ने शिकायत के बाद भी पीड़ित की नही किया सुनवाई
पीड़ित का कहना है की मनरेगा मे बड़े पैमाने पर हुई गड़बड़ी मे गांव के ही युवक ने किया था शिकायत तो जांच करने गांव आये थे अधिकारी
शिकायत कर्ता को डीसी मनरेगा के सामने ही मारपीट दिया अब पुलिस मामले को ठंडे बस्ते मे डालने की फिराक मे है
इधर पीड़ित भय के माहौल मे जीने को मजबूर हो रहा है जब अधिकारी के सामने ही उसकी पिटाई हो गयी तो डरना स्वभाविक भी है
बाबागंज ब्लाक के नेवादा खुर्द सांडा हरखपुर की घटना, जहां संग्रामगढ़ पुलिस पर कार्य वाही न करने का आरोप सामने आ रहा है,