बालक बालिकाओं का सर्वांगीण विकास करना ही स्काउटिंग गाइडिंग का सबसे बड़ा ध्येय है-नीता शर्मा



बालक बालिकाओं का सर्वांगीण विकास करना ही स्काउटिंग गाइडिंग का सबसे बड़ा ध्येय है-नीता शर्मा



सहायक राज्य संगठन आयुक्त गाइड ने कियाअभिरुचि शिविर का औचक निरीक्षण


राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर द्वारा श्री हरदयाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बजाज सर्किल में आयोजित जिला स्तरीय अभिरुचि कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर का आज नीता शर्मा सहायक राज्य संगठन आयुक्त जयपुर संभाग द्वारा विजिट किया गया

इस अवसर पर बसंत कुमार लाटा जिला संगठन आयुक्त स्काउट एवं शिविर संचालक ने शिविर का अवलोकन करवाया एवं शिविर संबंधी जानकारी प्रदान की । पहली बार नीता शर्मा सहायक राज्य संगठन आयुक्त गाइड के पधारने पर जिला मुख्यालय की ओर से एवं स्थानीय संघ सीकर की स्कार्फ ,शाल व प्रतीक चिन्ह , प्रदान करसम्मानित किया । इस अवसर पर प्रत्येक कक्षा कक्ष में हर विषय के संभागीयो एवं प्रशिक्षकों से व्यक्तिश मिलकर प्रशिक्षण संबंधी जानकारी प्राप्त की । इस अवसर पर नीता शर्मा ने कहा कि बालक बालिकाओं का सर्वांगीण विकास करना ही स्काउटिंग गाइडिंग का मुख्य ध्येय है इस क्रम में बालक बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अभिरुचि शिविर कौशल विकास शिविर संचालित किए जा रहे हैं सीकर जिले में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड द्वारा 4 अभिरुचि केंद्र शानदार तरीके से संचालित किया जा रहे है जिसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है 

इसके बाद नीता शर्मा ने जल सेवा में चल रहे ठंडे जल एवं रसना पिलाने का के कार्य का शुभारंभ किया । साथ ही लक्ष्मणगढ़ में चल रहे स्काउट गाइड के अभिरुचि शिविर का भी अवलोकन किया। सभी प्रशिक्षक एवं संभागीयो को अच्छे शिविर संचालन के लिए बधाई दी

शिविर में विद्युत कार्य पेंटिंग कंप्यूटर स्पोकन इंग्लिश लेख उधार, स्केटिंग, बालक एवं बालिकाओं के लिए नृत्य, मेहंदी, सिलाई, फैशन डिजाइनिंग,

ब्यूटीशियन ,कढ़ाई बुनाई, साज सज्जा , पेपर मेसी वर्क, अनुपयोगी वस्तुओं से उपयोगी वस्तु बनाना, प्लास्टर ऑफ पेरिस के खिलौने बनाना, योग शिक्षा, मेडिटेशन, ताइक्वांडो जूडो कराते सहित अनेक विषयों का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा। शिविर में रामचंद्र पिलानिया मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी sikar के मार्गदर्शन में व शिविर संचालक बसंत कुमार लाटा के नेतृत्व में महेंद्र कुमार पारीक , पूरणमल, मोहनलाल मौर्य, मनोहर लाल रेंजर लीडर निर्मला माथुर महेश कुमार लाटा, भागीरथ सिंह पालीवाल , मोहनलाल सुखाडिया,कृष्ण कुमार कांकड़वाल,विनोद ऐचरा, अमित कुमार सैनी, कीर्ति रामवानी, सुशीला‌ बुटोलिया, रेखा शर्मा,बबीता, द्रौपदी, नेहा, संगीता सैनी, रेणु, जितेंद्र ,आशा पारीक, अतुल दाधीच , द्रोपदी प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं

टिप्पणियाँ