*श्री राम कथा के नवें दिन श्री राम बनवास में भावुक हुए भक्तगण *कई भक्तों के आंखों से निकले आंसू धारा*

 **श्री राम कथा के नवें दिन श्री राम बनवास में भावुक हुए भक्तगण 


*कई भक्तों के आंखों से निकले आंसू धारा*



कुशलगढ़:राम मंदिर निर्माण समिति कुशलगढ़ के तत्वाधान में आयोजित गांधी चौक में नौ दिवसीय श्री राम कथा के अंतिम दिन प्रवचन कर रहे थे।

*गौ संत श्री रघुवीर दास महाराज का कहना है कि प्रेम, प्रार्थना और प्रभु भक्ति से ही प्रभु प्रकट होते हैं। प्रभु को प्रकट करने के लिए समय, स्थान, स्थिति नहीं, बल्कि समर्पण होना चाहिए।*

*ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट*

 श्री राम कथा के अंतिम दिन प्रवचन कर रहे थे तब उन्होंने कहा कि श्रीराम से जो प्यार नहीं करता है। वह किसी का नहीं बन सकता।कथा के अंतिम दिन श्रीराम द्वारा लंका पर विजय की कथा, भगवान श्री राम की अयोध्या वापसी का प्रसंग सुनाया। श्री राम सीता के बनवास की कथा सुनकर भक्तगण भावुक हो गए। राम और केवट का भक्तिमय संवाद, सीता हरण,राम हनुमान मिलन,रावण बध और राम राज्याभिषेक का ह्रदय स्पर्शी वर्णन सुनकर भक्तगण झूम उठे। *यजमान भाजपा वरिष्ठ नेतालीला पडियार कन्हैयालाल पडियार रेखा रितेश पडियार सपरिवार* ने व्यास पीठ की पूजा अर्चना कर आरती उतारी। तलवाडा द्वारिका गौ धाम के अध्यक्ष प्रवीण त्रिवेदी,गोविंद सिंह जी रेंजर पिटोल,जगदीश चन्द्र नागर,राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल,नपा उपाध्यक्ष नितेश बैरागी हेमेंद्र पंड्या, हर्षवर्धन पंड्या,दिलीप टेलर,मनीष नीमा, तिलोत्तमा पंड्या, निर्मला बैरागी,शांता पंचाल,कमलेश टेलर,रमेश टेलर,राहुल पंचाल, कांता अरोड़ा के साथ साथ से कंडों की संख्या में महिला, पुरूष भक्तगणों ने भक्ति का रसपान किया।

टिप्पणियाँ