*बार-बार अपराध करने वाले से पिपरी पुलिस को आखिर इतना लगाव क्यों*
*लगातार चार बार हमले के बाद पीड़ित पर ही थाना पुलिस ने कर दी कार्यवाही
*
सुभाष तिवारी लखनऊ
*कौशाम्बी।**पिपरी थाना क्षेत्र के कुंदनपुर की सोनी देवी पत्नी लव-कुश पासी और उनके परिजनों पर दबंग बार-बार अपराध कर उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं। बार-बार शिकायती पत्र देने के बाद हमलावरों पर कार्यवाही नहीं हो रही है। आखिर पिपरी पुलिस को हमलावरों से इतना लगाव क्यों है। पीड़ित सोनी देवी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायती प्रार्थना पत्र देकर दबंगों की करतूत बताते हुए कार्यवाही की मांग की है। पीड़ित ने एसपी से कहा है कि दबंगों को संरक्षण देने वाले पुलिस पर भी कार्यवाही की जाए।
एसपी कार्यालय में दिए शिकायती पत्र के मुताबिक सोनी देवी के बगल के गांव लोकीपुर के दबंग और उनके परिजन लगातार आतंक कायम किये हैं। गांव में रहने नहीं दे रहे हैं। इनका गांव में पूरी तरह से आतंक कायम है। पीड़ित का कहना है कि थाना पुलिस इनका समर्थन कर रही है। आरोपी ने सोनी की भतीजी अनामिका पर 11 दिसंबर 2021 को मोटरसाइकिल से टक्कर मारकर घायल कर दिया अनामिका का पैर टूट गया इस मामले में पुलिस ने मुकदमा नहीं दर्ज किया सुलह समझौते का दबाव बनाकर आरोपियों को बल दिया। 4 जून 2022 को सोनी का लड़का राजन को फिर मोटरसाइकिल से टक्कर मारकर आरोपी ने घायल कर दिया जिससे उसके हाथ पैर में गम्भीर चोट लगी इस मामले में भी पिपरी पुलिस ने मुकदमा नहीं दर्ज किया।
शिकायतकर्ता का कहना है कि बल्कि इसी मामले को लेकर आरोपी को उलाहना दिया तो उपरोक्त सभी लोगों ने गाली - गलौज कर जाति सूचक शब्दों से अपमानित करते हुए मारपीट कर भगा दिया। मामले की शिकायत थाना पुलिस से लेकर क्षेत्राधिकारी एडिशनल एसपी और जनसुनवाई में भी किया लेकिन थाना पुलिस आरोपियों पर कार्यवाही नहीं कर रही है। 5 जून 2022 को फिर आरोपी पीडित के घर में लाठी - डंडा असलहा से लैस होकर चढ़ गए और पूरे परिवार को गाली - गलौज कर जाति सूचक शब्दों से अपमानित कर डंडे से पीट दिया। कट्टा से फायरिंग करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए हमलावर फरार हो गए हैं।
मामले की सूचना फिर थाना पुलिस को पीडित ने दिया लेकिन चौथी बार भी पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा नही दर्ज किया बल्कि आरोपियों से सांठगांठ कर पीड़ित की आवाज दबाने के उद्देश्य से थाना पुलिस ने पीड़ित और उसके परिजनों पर शांति भंग में चालान कर विभिन्न मुकदमा पीड़ितों पर दर्ज कर उत्पीड़ित करने का दरोगा ने प्रयास किया। पीड़ित का कहना है कि प्रधान प्रतिनिधि आरोपियों को बल देकर पुलिस के नाम पर लगातार पैसा वसूल रहे हैं और पुलिस दलाल के कहने पर निर्दोषों पर अत्याचार कर रही है। आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करा कर गिरफ्तारी कराए जाने आरोपियों को संरक्षण देने वाले पुलिस और पुलिस के नाम पर दलाली करने वाले पर कार्यवाही की मांग पीड़ित ने की है।