चार धाम से लौटे गंगा यात्रियो का किया भावभीना भव्य स्वागत

 मोहकमपुरा

चार धाम से लौटे गंगा यात्रियो का किया भावभीना भव्य स्वागत



 

मोहकमपुरा, पाटन और बडी सरवा मे हुआ धार्मिक माहौल

कुशलगढ उपखंड के खेडा धरती घाटा क्षेत्र के कस्बे बडी सरवा,पाटन और मोहकमपुरा से गत 16 अप्रैल हनुमान जयंती पर 70 दिवसीय चार धाम यात्रा को निकले गंगा यात्रियो का जत्था बुधवार अल सुबह कस्बे के राम मंदिर मे पहुंचा जहां ग्रामीणो सहित परिजनो ने गंगा यात्रियो का भव्य और भावभीना स्वागत किया इससे पूर्व यात्रिय़ ने जोडे समेट श्री राम मंदिर पर दर्शन के पश्चात सामूहिक आरती के बाद कस्बे के मंदिरो मे पूजा अर्चना कर अपने अपने घरो मे मंगल प्रवेश किया ये सभी यात्री यात्र कर स्वस्थ और सकुशल लौटे क्षेत्र के तीनो कस्बो मे सोमवार सुबह से ही माहौल धर्ममय और भक्तिमय नजर आया जहा गंगा यात्रियो सहित पवित्र गंगा जल की पूजा अर्चना के साथ पुष्प वर्षा और आतिशबाजी की गयी इस दौरान गंगा जल कूंडी लेकर यात्रियो के परिजन आगे आगै चल रहे थे सभी मंदिरो मे दर्शनलाभ के साथ अंतिम पंथवारी माता की पूजा अर्चना के बाद गंगायात्री अपने अपने घर गाजे बाजे के साथ पहुंचे जहां परिजनो द्वारा स्वागत व पवित्र गंगाजल की पूजा के बाद मंगल प्रवेश किया इस दौरान समस्त ग्रामवासी और गंगा यात्रियो के परिजन मौजूद रहे चारधाम यात्रा से लौटे यात्रियो से मिलने लोगो का आना जाना शुरु हुआ इस दौरान गंगा यात्री हिरासिंह राठौड,लाडूसिंह राठौड,बहादुर डोड,गोपाल राठौड,गंगा बाई ,केशर बाई,चंद्रसिंह,हरिसिंह,नाहरसिंह सौलंकी,अमरू डामोर,कालुसिंह वाडेल,अमरसिंह खैर,फलू बाई,साजन देवी,सरोज नकूम सहित गंगा यात्री और परिजन मौजूद रहे पंथवारी पूजन के बाद प्रसादी वितरण हुआ अब आने वाले दिनो मे तीनो कस्बो मे सामूहिक गंगा लकडी उद्धापन और महाप्रसादी का आयोजन होगा।

फोटो मोहकमपुरा मे चार धाम से लोटे यात्रिगण महादेव मंदिर की और दर्शन करने जाते 

पंथवारी पूजन के बाद गंगा यात्री जोडे का स्वागत कर मंगल प्रवेश कराते परिजन

टिप्पणियाँ