रींगस :- रेलवे स्टेशन बाजार के फिर से बिगड़ने लगे हालात!

 *रींगस :- रेलवे स्टेशन बाजार के फिर से बिगड़ने लगे हालात!


कभी अवैध वाहनों के कारण तो,कभी बाजार में चल रहे होटल ढाबों के कारण, बाजार में व्यापारियों द्वारा किया गया अतिक्रमण भी एक मुख्य कारण। जिम्मेदारों ने समस्या से झाड़ा पल्ला, संबंधित वार्ड पार्षद और पालिकाध्यक्ष को तो जाकर देखने तक की फुर्सत नहीं! लापरवाही की हदें पार*

टिप्पणियाँ