कुशलगढ़ नगर के विकास के लिए हम सब एकजुट होकर कार्य करें खड़िया*

 *कुशलगढ़  नगर के विकास के लिए हम सब एकजुट होकर कार्य करें खड़िया*




*ललितगोलेछा ब्यूरो चीफ रिपोर्टर*

      



      

अग्निशमन वाहन का उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि *क्षेत्रीय विधायक व जनजाति आयोग उपाध्यक्ष रमिला खड़िया* ने कहा कि हमें कुशलगढ़ के विकास के लिए सकारात्मक सोच लेकर सब को एकजुट होकर कार्य करना होगा हमें राजनीति से ऊपर उठकर हमारी सोच विकास की होनी चाहिए उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विकास के लिए मेहरबान जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति कम होने पर भी अपनी बात कही

 कुशलगढ़ के नगर पालिका कुशलगढ़ को अग्निशमन वाहन राज सरकार ने दिया है यह वाहन सूचना पर कुछ समय में फायर ब्रिगेड आपके खेत खलियान से लेकर द्वार तक पहुंच जाएगा बड़े अग्निशमन बड़ा वाहन कई जगह पर नहीं पहुंच पाते हैं जहां यह वाहन शीघ्र शीघ्र पहुंचकर अग्नि को काबू करेगा

इस अवसर पर *नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सोहन लाल नायक* ने कहा कि राज्य में स्वायत्त शासन विभाग ने कुशल नगर पालिका यह अग्निशमन वाहन की कीमत 26 लाख 50,000 है वह वाहन में 3000 लीटरपानी की क्षमता है यह वाहन मैं आधुनिक तकनीक के लगे हुए हैं जो आग को आग को काबू करने में सक्षम है दमकल कर्मचारी आगको काबू पा सकते हैं नगर वह आसपास क्षेत्र के गांवों को यह वाहन बहुत उपयोगी साबित होगा

इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष बबलू भाई मईडा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीसीसी सदस्य हसमुखलाल सेठ नगर पालिका प्रतिपक्ष नेता रजनीकांत खबरिया पूर्व पालिका अध्यक्ष राघवेश चरपोटा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष जयंतीलाल कव्वालियां भाजपा मंडल अध्यक्ष जिनेंद्र सेठिया पार्षद नरेश गादिया राहुल सोनी जितेंद्र आहारी महावीर कोठारी राहुल भोई दीपेश पंचाल संजय चौहान हरेंद्र भाटी रेखा मीणा कांतिलाल जोशी महेश पारगी पहलाड राठौड़ राजकुमार प्रजापत नेहा सोनी इशिका सोनी अर्चना राव विशाल चौहान महेश पारगी आदि मौजूद थे संचालन पार्षद नरेश गादिया अग्निशमन वाहन की पूजा पंडित मंत्र से खड़िया को पूजा कराई

वाहन को हरी झंडी बताकर नगर ब्रह्मण करवाया

नगरपालिका उपाध्यक्ष कई पार्षद कार्यक्रम में उपस्थित नहीं होने से चर्चा का विषय बना रहा

टिप्पणियाँ