कुशलगढ थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर नाबालिग का यौन शोषण, मां बनने की नौबत आने पर किया धोखा मामला दर्ज के बाद युवती की तबीयत खराब हुई जहां उसे रवि वार को बांसवाड़ा हॉस्पिटल ले जाया गया जहां प्रसव से बालिका को जन्म दिया

 कुशलगढ  थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर नाबालिग का यौन शोषण, मां बनने की नौबत आने पर किया धोखा मामला दर्ज के बाद युवती की तबीयत खराब हुई जहां उसे रवि वार को बांसवाड़ा हॉस्पिटल ले जाया गया जहां प्रसव से बालिका को जन्म दिया



*ललित गोलेछा की रिपोर्ट*

कुशलगढ़ इलाके में विधवा की बेटी को शादी का भरोसा दिलाकर एक युवक ने करीब दो साल तक यौन शोषण किया। नौ माह की गर्भवती होने पर उसे छोड़ दूसरी युवती को ले भागने पर अब थाने में मामला दर्ज कराया गया है। कुशलगढ सीआई महिपालसिंह ने बताया कि 17 वर्षीया पीड़िता से परिजनों के साथ आकर खुद इस संबंध में रिपोर्ट दी। उसने बताया कि कुशलगढ़ आते-जाते करीब दो साल पहले यहां कस्बे में कार्यरत युवक से उसकी जान-पहचान हुई। फिर नजदीकी बढ़ी तो उसने उसे शादी का प्रस्ताव रखा। पिता नहीं होने पर मां के घर से उसने यह बात किसी को नहीं बताई।

बाद में आरोपी उसे बहलाकर कई बार अपने घर ले गया और यौन शोषण किया। इसे लेकर उसने युवक के पिता को बताया तो उन्होंने चिंता नहीं करने और जल्द शादी कराने की बात कही। फिर चार महीने पहले उसे कुछ तकलीफ हुई तो डॉक्टर को दिखाने पर गर्भवती होने का पता चला। इसकी जानकारी पर मां ने युवक के परिजनों से बात की तो उन्होंने पुलिस कार्रवाई नहीं करने और गुजरात में कार्यरत युवक को बुलाकर सामाजिक स्तर पर मामला सुलझाने का भरोसा दिलाया। फिर दोनों टालते रहे और अब जबकि वह करीब नौ माह की गर्भवती हो चुकी है, पता चला कि युवक किसी दूसरे गांव की युवती को प्रेम जाल में फंसाकर गुजरात भाग गया है। पीड़िता के शैक्षणिक दस्तावेजों से नाबालिग होने की पुष्टि पर पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज करें जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अधिकारी हेमराज ने बताया कि मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी है

टिप्पणियाँ