कॉलोनी वासियों का जलदाय विभाग के खिलाफ फूटा गुस्सा सैकड़ों महिला-पुरुष इकट्ठे होकर पाइपलाइन डलवाने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

  रींगस*


कॉलोनी वासियों का जलदाय विभाग के खिलाफ फूटा गुस्सा


सैकड़ों महिला-पुरुष इकट्ठे होकर पाइपलाइन डलवाने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन



कॉलोनी वासियों के समर्थन में आए प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य एडवोकेट सुभाष मील


कॉलोनी वासियों की समस्या से जलदाय विभाग के सहायक अभियंता को करवाया अवगत


सहायक अभियंता हिमांशु मील ने टेंडर खुलते ही पाइपलाइन डलवाने का दिया आश्वासन


जलदाय विभाग के अधिकारियों के आश्वासन के बाद कॉलोनी वासियों का आक्रोश हुआ शांत


10 दिन पहले पेयजल लाइन डालने के लिए खोदा गया था 200 मीटर लंबा खड्डा


अब विभाग पाइप की अनुपलब्धता बता कर खड्डे को वापस बंद करवाने को मजबूर


1 दिन पूर्व ही खड्डे को बंद करने के लिए आए ठेकेदार के कर्मचारियों को महिलाओं के विरोध का करना पड़ा सामना


पालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या 32 की आदर्श नगर कॉलोनी का है मामला

टिप्पणियाँ