दी बार एवरेस्ट विजेता लेफ्टिनेंट कर्नल दीपिका राठौड़ ने किया पोस्टर का विमोचन
राजपूत मातृशक्ति सगाई कार्यक्रम समारोह की दीपिका राठौड़ रहेगी मुख्य अतिथि
जयपुर, झोटवाड़ा स्थित श्री भवानी निकेतन प्रांगण में 5 जून रविवार को राजपूत मातृशक्ति सगाई कार्यक्रम बाबत आज राठौड़ भवन के समीप वीर दुर्गादास राठौड़ सर्किल पर पोस्टर का विमोचन दो बार एवरेस्ट विजेता लेफ्टिनेंट कर्नल दीपिका राठौड़ वीएसएम ने पोस्टर का किया। दहेज विरोधी क्षत्रिय संघ के संस्थापक एवं संयोजक महेंद्र सिंह जाखली ने बताया कि श्री भवानी निकेतन प्रांगण झोटवाड़ा जयपुर में दिनांक 5-6-2022 रविवार को राजपूत मातृशक्ति सगाई कार्यक्रम (बन्ना बाईसा बायोडाटा मिलान समारोह) में समता राम जी महाराज के सानिध्य एवं नेतृत्व में तथादो बार एवरेस्ट विजेता, दो विश्व रिकॉर्ड प्राप्त, भारत की प्रथम महिला सैन्य अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल दीपिका राठौड़ को इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया है तथा उक्त समारोह में भाग लेगी।
राजस्थान की बेटी तथा भारत व भारतीय सेना का गौरव लेफ्टिनेंट कर्नल दीपिका राठौड़ महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनकर महिला सशक्तिकरण का संदेश देगी एवं क्षत्राणियों एवं युवा वर्ग से रूबरू होगी तथा दहेज नहीं लेने वालों को इस कार्यक्रम में स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी करेगीं!
विश्व की दो बार एवरेस्ट विजेता प्रथम क्षत्राणी पोस्टर विमोचन में कृष्णा कंवर चौहान, कमोद कंवर राठौड़ इटावा लाखा, सुनीता कंवर महरौली, भंवर कंवर करड , मंजू कंवर करड,सुमन कंवर जाखली,एडवोकेट पूनम कंवर मिरजास, सुमन कंवर अभय पुरा , साक्षी राठौड़, यसस्वी शेखावत, टिंवकल राठौड़, जय श्री शेखावत, मनीष सिंह जोरावर नगर, रविंद्र प्रताप सिंह राष्ट्रपति अंगरक्षक,गजेन्द्र सिंह मेघसर सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।