खाटूश्याम के भव्य श्रंगार के साथ बही भजनों की रस गंगा। लगाया भंडारा , भक्त हुए भाव विभोर।
जे पी शर्मा
जयपुर राजस्थान। निर्जला एकादशी पर नवीन प्रतिष्ठान श्री श्याम इंडस्ट्रीज के शुभ अवसर पर प्रमुख समाज सेवी व उधोगपति सत्यप्रकाश शर्मा द्वारा बाबा खाटू श्याम के भजनों का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहाँ श्री गिरधारी जी महाराज , श्री नरसिंह पुरी जी महाराज श्री सदानन्द जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। गायक विमल शर्मा , पूरनचंद शर्मा अनु मिश्रा,अमित नामा , राज राठौड़ सागर शर्मा , ने अपनी मधुर आवाज से सभी को मंत्रमुग्ध करते हुए नाचने पर मजबूर कर दिया। सत्यप्रकाश, अमित चुलेट ,मंजू शर्मा खुशबू शर्मा , कोमल , रूपल व अन्य ने नाचते हुए बाबा को रिझाया। संवाददाता जे पी शर्मा से बात करते हुए सत्यप्रकाश ने कहा कि ये सब माता पिता का आशीर्वाद एवम बाबा की कृपा से ही सम्भव हो रहा है मैं तो निमित्त हूँ। आये हुए सभी गणमान्य व्यक्तियों को सुंदर दुपटटा एवम श्याम की मनमोहक तस्वीर देकर स्वागत किया कार्यक्रम में सुबह से नास्ता व शाम को भंडारा लगाया गया। अमित चुलेट व तरुण अवस्थी ने व्यवस्था को संभाला। तथा श्याम सुंदर, लक्ष्मी कांत भगवान दास सहित अवस्थी परिवार ने बढ़चढ़ कर भाग किया
इस अवसर पर अशोक शर्मा कार्यपालक चौमू,पं.अम्बिका प्रसाद प्रदेशाध्यक्ष ब्राह्मण समाज, भुवनेश तिवाड़ी , मोहन व अन्य गणमान्य उपस्थित हुए। अंत मे दौलत राम अवस्थी व पंजगदीश प्रसाद शर्मा ने आगन्तुको को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया