बेटियों ने फिर लहराया परचम।

 बेटियों ने फिर लहराया परचम।


ग्राम पंचायत पापड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में लगातार तीसरे साल बालिकाओं ने सर्वोच्च अंक लेकर फिर अपनी काबिलियत साबित की।

छात्रा आयुषी ने 88.8प्रतिशत,नीतू सैनी ने 87.40 प्रतिशत,अन्नू भार्गव एवम मुकेशी गुर्जर ने 87/87 प्रतिशत अंक लेकर विध्यालय तथा अपने परिवार का नाम रोशन किया।

संस्था प्रधान श्री श्रवण कुमार ने सभी विद्यार्थियों एवम अभिभावकों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दीं।

विद्यालय परिवार से श्री सायर सिंह, श्री महावीर प्रसाद, श्री पप्पू मल जांगिड, श्री राजेश कुमार, श्री देशराज  जी ने सभी विद्यार्थियों के घर जाकर शुभकामनाएं दीं।ओर उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

विद्यालय का परीक्षा परिणाम सौ प्रतिशत रहा।कुल 41विद्यार्थियों में से 36 फर्स्ट डिवीजन तथा5 सेकंड डिवीजन रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र