बगडिया स्कूल के विधार्थियों को मिली दोहरी सफलता, सीबीएसई के 10वीं कक्षा के घोषित परिणाम में सफलता का लहराया परचम*

 *बगडिया स्कूल के विधार्थियों को मिली दोहरी सफलता, सीबीएसई के 10वीं कक्षा के घोषित परिणाम में सफलता का लहराया परचम*



लक्ष्मणगढ़ 22 जुलाई।केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी कक्षा 10 के परिणाम में भी बगडिया स्कूल के विद्यार्थियों को दोहरी सफलता हासिल कर सफलता का परचम लहराया है।

    यह जानकारी देते हुए स्कूल के सचिव पवन गोयनका ने बताया कि *वैदिका सोमानी (97%), रिद्धि बेनीवाल (96.20%), साक्षी जाजोदिया (95%), श्रुति जाजोदिया (94.20%), शुभम सैनी (93.80%), चंचल ख्यालिया (93.60%), लक्ष्य जाजोदिया (93.40%), कनिका तोदी (91.40%), माधव मिश्रा (91.20%), ध्रुव श्रीवास्तव (90.80%), हिमांशु राठौड़ (90.60%) एवम् केशव जाजोदिया (90.60%)* अंक हासिल कर सफलता का परचम लहराया है। 

     *प्राचार्या मधुलिका मिश्रा* ने बताया कि परीक्षा में *49* विद्यार्थी प्रविष्ट हुए। जिनमें *12 विद्यार्थी 90% से अधिक, 10 विद्यार्थी 80% से अधिक, 13 विद्यार्थी 70% से अधिक, 10 विद्यार्थी 60% से अधिक 4 विद्यार्थी 50% से अधिक अंक एवम् विषयवार कुल 182 विशेष योग्यता हासिल की* । उन्होंने बताया कि विद्यालय का परीक्षा परिणाम *शत प्रतिशत* रहा।

टिप्पणियाँ