*जननी जने तो तीन जन।*
*भक्त दाता या शूर।*
*कुल में रहजे बाँझरी।*
*मति गँवाज़े नूर ।*
*दानवीर सेठ तोलाराम चूड़ीवाला के 101 वें जन्मदिवस पर आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा*
*शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए तोलाराम लच्छीराम चूड़ी वाला परिवार ने*
*लक्ष्मणगढ़* नगर की पुरातन संस्था श्री ऋषि कुल विद्यापीठ में तोलाराम चूड़ीवाला के 101 वें जन्मदिवस पर श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम आयोजित किया गया *तोलाराम राम जी चूड़ीवाला के जन्म दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने अपने विचार प्रकट किए और भामाशाह दानवीर चूड़ी वाला परिवार की भूरी भूरी प्रशंसा की व शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी योगदान देने पर चूड़ीवाला परिवार का आभार व्यक्त किया वक्ताओं ने यह भी कहा कि जो एक वृक्ष लच्छीराम तोलाराम चूड़ी वाला ने लगाया था अब वह वट वृक्ष का रूप ले चुका है जिसको वर्तमान में संस्थान के अध्यक्ष विकास चूड़ी वाला एवं सचिव संगीत चूड़ी वाला आधुनिक रूप में आधुनिक शिक्षा बच्चों को देखकर वटवृक्ष को और मजबूत कर रहे हैं* श्री ऋषि कुल विद्यापीठ वर्तमान में समय में शिक्षा के क्षेत्र में अपना अग्रणी योगदान दे रही है और बच्चों को संस्कारवान शिक्षा प्रदान कर रही है ऋषि कुल विद्यापीठ में पढ़ें हुए बच्चे आज अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं और ऋषि कुल विद्यापीठ का एवं अपने नगर का नाम रोशन कर रहे हैं *इस अवसर पर संस्था की छात्रा मुनमुन मोदी को वाणिज्य संकाय में तहसील टॉपर रहने पर कक्षा दसवीं टॉपर रहने पर कृतिका मिश्रा का संस्था के द्वारा गोल्ड मेडल पहनाकर महंत अशोक दास जी महाराज एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामनिवास शर्मा एवं सचिव संगीता चूड़ीवाला के द्वारा सम्मान किया गया* श्रद्धांजलि सभा के बाद *सस्वर संगीतमय सुंदरकांड का पाठ संस्था के छात्र वेदांत पुजारी एवं उनकी टीम के द्वारा किया गया* तथा संध्या में *महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन एवं शांति पाठ मेडिटेशन शिवर का आयोजन भी किया गया इसमें संगीता चूड़ी वाला ने सभी को मेडिटेशन की जानकारी दी अपने आप को प्रसन्न चित्त रहने के बारे में महिलाओं को टिप्स दिए* आवश्यक सुझाव दिए *आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त संस्था की प्राचार्य डॉ रेखा शर्मा ने किया कार्यक्रम का संचालन प्रदीप दाधीच एवं डॉ प्रियंका ढण्ढ़ ने किया* इस कार्यक्रम में रघुनाथ जी के बड़ा मंदिर महंत अशोक दास जी महाराज, रामनिवास शर्मा, बलदेव शास्त्री, नगर पालिका उपाध्यक्ष बनवारी लाल पांडे, विप्र कल्याण बोर्ड के सदस्य पवन शर्मा, विद्या प्रकाश शर्मा भूमा बड़ा, पवन गोयनका, सुभाष जोशी, संजय जोशी, सुशील शर्मा, पुरुषोत्तम मिश्रा, डॉक्टर अभिषेक पारीक, डॉ राजेंद्र बगड़िया, पवन खाटू वाला, चंद्रशेखर जोशी, रतन सिंह बगड़ी, रामस्वरूप सोमानी, अविनाश मुदगल कैलाश पाटोदा, सतीश पाटोदा, सुरेश मिश्रा, भरत खूडीवाला, विभागाध्यक्ष सुमन शर्मा, व्यवस्थापक राजेंद्र कुमार शर्मा, मोन्टेसरी विभागाध्यक्ष संजना शर्मा, ज्योत्सना पांडे, प्रभु दयाल बगड़िया, माही, भानु प्रकाश जोशी, पवन पुजारी एवं संस्था का संपूर्ण स्टाफ एवं नगर के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।