दादा सन्दास गौशाला में लगाए 2100 पौधे
कुहाड़वास में दादा सन्दास गौशाला में 2100 पेड़ लगाने का संकल्प लिया गया। जिसमे मुख्य अतिथि सरपँच रमेश भालोठिया, एसडीएम सुनील कुमार चौहान व तहसीलदार ओमप्रकाश बलवदा उपस्थित रहे। जलदीप मेमोरियल स्कूल के छात्र भी उपस्थित रहे जिन्होंने पेड़ लगाने में सहयोग किया। स्कूल संचालक मोहिनी श्योराण ने बताया कि ये हमारे लिए गर्व की बात है एक साथ इतने पेड़ो का पौधरोपण किया। पेड़ हमारे जीवन मे बहुत उपयोगी है। हमें जीवन में अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए जिससे वातावरण को हरा भरा बनाया जा सके। इस मौके पर ग्रामीणों ने भी पेड़ लगाने में बहुत सहयोग किया