रीको इंडस्ट्रीयल एरिया मेंंचोरियों की वारदात रेगुलर पुलिस थाना नाकामयाब

 सिरोही जिले के आबूरोड से खबर


दिनेश मेघवाल कि रिपोर्ट। 


रीको इंडस्ट्रीयल एरिया में 5 जुलाई की गई में हरी कृपा मार्बल में रात्रि 3 बजे के लगभग चोरों ने केबल चोरी को अंजाम दिया। इंडस्ट्रियल एरिया में चोरियों की वारदात रेगुलर






बढ़ती जा रही है मार्बल एसोशियेशन द्वारा पुलिस थाने में सीसीटीवी कैमरे के कैद चोरों की फुटेज देने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हो रही हैं। बढ़ती चोरियों को लेकर मार्बल एसोशियेशन ने कई बार रिक्को थाना आबूरोड और पुलिस अधिक्षक सिरोही को ज्ञापन देने के बावजूद भी चोरियां थमने का नाम नहीं ले रही है आबूरोड रीको पुलिस पिछले एक साल से नाकामी ही मिली है इसमें पुलिस की मिली भगत है या नहीं पुरे सबूत होने के बावजूद भी रीको पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रहीं हैं।

टिप्पणियाँ