-
आयुर्वेद विश्वविद्यालय के एमडी छात्रों का रूबरू कार्यक्रम आयोजित
जोधपुर/ पावटा जोधपुर स्थित होटल कल्पवृक्ष में डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के प्रथम वर्ष बैच 2021-22 के नव प्रवेशित एमडी/एमएस छात्र-छात्राओं द्वारा रूबरू कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें सभी 11 विभागों के स्कॉलर्स उपस्थित रहे, इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ.धर्मेंद्र पारीक, डॉ.रमेश कस्वाँ, डॉ.जयदीप गोठवाल, डॉ.गायत्री मीणा रहे। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर नव प्रवेशित छात्र छात्राओं का परिचय एवं स्नेह मिलन कार्यक्रम पहली बार आयोजित किया गया एवं एक दूसरे का शोध कार्य में सहयोग कर आयुर्वेद विद्या को नई ऊंचाइयों की ओर ले जाने का प्रण लिया गया