कुशलगढ़ पूर्व प्रधान हुर्तिग खड़िया की पांचवी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह के साथ धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए*

 *कुशलगढ़  पूर्व प्रधान हुर्तिग खड़िया की पांचवी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह के साथ धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए*










*ललित गोलेछा की रिपोर्ट*


*पूर्व प्रधान स्वर्गीय हुर्तिग खड़िया की धर्मपत्नी क्षेत्रीय विधायक प्रदेश जनजाति आयोग उपाध्यक्ष रमिला खड़िया* ने कहा कि मेरे पति खड़िया कांग्रेस के एक सिपाही थे जिन्होंने अपना जीवन समाज सेवा और पार्टी के लिए समर्पित कर दिया उन्होंने कांग्रे स्कोर गांव गांव ढाणी ढाणी कार्यकर्ताओं की फौज खड़ी कर कांग्रेस को मुकाम पर पहुंचाया उसका परिणाम है कि उनकी मेहनत जनता का सहयोग और कार्यकर्ताओं की मेहनत से मुझे इस स्थान पर पहुंचाया हमारे बीच आज खड़िया नहीं है लेकिन उनकी जो विकास की ज्योत जगाई थी हम उस को आगे बढ़ा रहे हैं *खड़िया ने अपने आदर्श पूर्व मंत्री महेश जी जोशी दा साहब के मार्गदर्शन में काम कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत* तक अपनी पहचान बनाई थी आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विकास के लिए कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कई सौगातें दी

खड़िया के समाधि स्थल पर पुष्पांजलि की गई

खड़िया फार्म हाउस पर खड़िया की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यकर्ताओं लंबी कतार में में पहुंचकर खड़िया के मूर्ति पर माल्यार्पण किया

दूसरी ओर क्षेत्र की खुशहाली के लिए आर्य समाज पद्धति से हवन हाउ हत्या की गई *मंत्रोचार आचार्य विद्यासागर महाराज के सानिध्य में आचार्य विश्वमित्र आचार्य दिलीप शास्त्री आचार्य कुमार शास्त्री आचार्य अनिल शास्त्री आदि ने मंत्रोच्चार किया विधायक रमिला खड़िया पुत्र रोहित खड़िया धर्मपत्नी*रूद्र प्रताप सिंह* ने दी 

आयोजन स्थल पर जिला *योजना समिति के सदस्य रजनीकांत खबरिया कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हसमुखलाल सेठ* *जनपद विजय सिंह खड़िया जनपद लक्ष्मण डामा*। *वरिष्ठ छगनलाल खड़िया सरपंच संघ के अध्यक्ष कैलाश पटेल सरपंच राकेश रामगढ़ पार्षद महेंद्र सिंह परमार शंकर भाई पायल पंड्या आशीष चोपड़ा राजकुमार पंचोली रमेश तलेसरा अशोक श्रीमार कमलेश खिमेसरा सुरेश* *गादिया महेंद्र खबरिया*

 उपसरपंच मुस्ताक भाई रामगढ़ वहीद खान रामगढ़ *शहजाद पाटि कैलाश खड़िया प्रेम खड़िया*

जनप्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारी वर्ग ने भाग लिया वह प्रसादी का आयोजन किया गया महिलाओं को उपहार भी दिए गए

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र