रेला में चट्टान दरकने से बड़ा हादसा घटा, रेस्क्यू से दो शवों को बाहर निकाला

 रेला में चट्टान दरकने से बड़ा हादसा घटा, रेस्क्यू से दो शवों को बाहर निकाला 


पाटन(के के धांधेला):-थाना पाटन अंतर्गत रेला माइनिंग जोन में शनिवार देर रात चट्टान दरक जाने से बड़ा हादसा घट गया जिसमें 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी सहित पुलिस मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी किया। रात को एक मजदूर का शव बाहर निकाल लिया गया।जबकि एक का शव चट्टान के मलबे में दबा रहा जिसको रविवार को निकाला गया। दोनों शवों को राजकीय रेफरल चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया।तथा परिजनों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया। मृतकों में एक की शिनाख्त सुभाष गुर्जर निवासी दलपतपुरा के रूप में हुई तथा दूसरा मृतक कामा भरतपुर का रहने वाला था। जो खदान में ऑपरेटर का काम करता था ‌। बताया जाता है कि सुभाष गुर्जर ने अपने संसाधन खदान में लगा रखे थे तथा उसके संसाधन खदान में ही खड़े हुए थे। वह कैंपर गाड़ी मैं सो रहा था तथा दूसरा व्यक्ति जो ऑपरेटर बताया जा रहा है।वह भी पास ही में सो रहा था। अचानक पहाड़ की चट्टान दरक गई जिस कारण दोनों व्यक्ति पत्थर एवं मलबे में दब जाने से दर्दनाक मौत हो गई। इस बारे में लोगों ने बताया कि शनिवार शाम को बारिश आ जाने से बारिश का पानी चट्टान में भर जाने से यह हादसा घटा है। मौके पर उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार गुप्ता पाटन तहसीलदार मुनेश सर्वा सहायक खनिज अभियंता अमीचंद दुलारिया सहायक खनिज अभियंता विजिलेंस प्रमोद बलवदा माइनिंग फोरमैन केतन मीणा पाटन थाना अधिकारी बृजेश सिंह तंवर आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ