ईडी और सीबीआई केंद्र की मोदी सरकार की हाथो की कठपुतली बन चुकी हैं - जोशी

 ईडी और सीबीआई केंद्र की मोदी सरकार की हाथो की कठपुतली बन चुकी हैं - जोशी ईडी और सीबीआई केंद्र की मोदी सरकार की हाथो की कठपुतली बन चुकी हैं - जोशी 






    

आबूरोड। ईडी और सीबीआई केंद्र की मोदी सरकार की हाथो की कठपुतली बन चुकी हैं यह आरोप आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य और नगर अध्यक्ष अमित जोशी ने प्रर्दशन के दौरान कही जोशी ने बताया की प्रदेश कॉग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोडासरा और सांसद नीरज डांगी के निर्देश पर केन्द्र की भाजपा नित मोदी सरकार के द्वारा ईडी और सीबीआई के दुरूपयोग को लेकर जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों पार्षदों और नगर पदाधिकारियों ने नगर अध्यक्ष अमित जोशी और जिला सचिव सुरेंद्र छावरा की अगुवाई में आबूरोड शहर भर में प्रर्दशन कर मुख्य चौराहे पर मोदी सरकार का पुतला फूंककर विरोध जताया इस मौके पर जिला सचिव दिलीप शर्मा, सुरेंद्र छावरा और जिला महामंत्री हाजी नूर मोहमद जिला अल्पसंख्यक कांग्रेस के अध्यक्ष हाजी वजीर पठान ने मोदी सरकार के दबाव में ईडी के द्वारा कांग्रेस की राष्ट्रिय अध्यक्षा सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही को दबाव की राजनीती बताया और बिन सबूतों बिना केस दर्ज हुए ऐसी कार्यवाही को असवैधानिक करार दिया नगर अध्यक्ष अमित जोशी ने बताया की कांग्रेसजनो ने पुरे शहर में प्रर्दशन कर आमजन को जागरूक किया की कीस तरह मोदी सरकार महंगाई एबेरोजगारी और घोटालो के साथ साथ देश के बिगड़े आर्थिक हालातो से ध्यान भटकाने के लिए विपक्षी नेताओ और खासकर कांग्रेसजनो को निशाना बना रही हैं जिला कांग्रेस के सचिव दिलीप शर्मा हरिओम शर्मा सैनी समाज के अध्यक्ष राजेंद्र सैनी, पार्षद सुनील खोत, दिनेश मेघवाल, जिला अल्पसंख्यक कांग्रेस के अध्यक्ष हाजी वजीर पठान ने भी ईडी और सीबीआई की कार्यवाही को केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा विपक्ष के नेताओं को प्रताड़ित करने का प्रयास है सत्य की इस लड़ाई के लिये सत्याग्रह शांतिपूर्ण प्रदर्शनों और एकजुटता को कुचलने के लिये केन्द्र सरकार द्वारा क्रूरतापूर्वक बल प्रयोग किया जाता रहा है इस अवसर पर पार्षद नीलोफर बानो, अंजलि जोशी, सुमित जोशी, पूर्व पार्षद असलम मोहमद, मोहमद शरीफ, युथ कांग्रेस सचिव हैदर पठान, निखिल जोशी, गजेंद्र काग, लक्ष्मीकांंत चौहान, मनीष शर्मा, सत्यनारायण शर्मा, हबीब थेम, इदरीश खान, हरीश अग्रवाल सहित सेकड़ो कांग्रेसजन उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र