रघुनाथगढ़ में स्काउट व इको क्लब सदस्यों ने किया पौधारोपण



रघुनाथगढ़ में स्काउट व इको क्लब सदस्यों ने किया पौधारोपण



राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्काउट ग्रुप एवं नेशनल ग्रीन कोर इको क्लब राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रघुनाथगढ़ मे विद्यालय के संस्था प्रधान राजेश कायल के सानिध्य में नेशनल ग्रीन कोर इको क्लब एवं स्काउट प्रभारी मदन मोहन , नेतृत्व एवं शारीरिक शिक्षिका दुर्गा कुमारी, व्याख्याता संजीव कावत के मार्गदर्शन में विद्यालय के स्काउट्स एवं इको क्लब सदस्यों ने विद्यालय सौंदर्यीकरण एवं पर्यावरण रक्षा के लिए पौधारोपण किया एवं पूर्व में लगे हुए पौधों में निराई गुड़ाई व खाद देने का कार्य किया गया । पौधारोपण में स्काउट व इको क्लब सदस्यों तरुण नायक , कृष्ण कुमार विकास खोवाल, चंद्रभान,ने शानदार कार्य किया । विद्यालय में इको क्लब वाटिका तैयार की जा रही है इससे विद्यालय के बालक बालिकाओं में पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण हेतु जन जागृति आ रही है जिससे बालक बालिकाएं अपने अपने घर पर भी पौधे लगा रहे हैं । विद्यालय के स्काउट , इको क्लब सदस्यों द्वारा घर घर संपर्क कर पौधारोपण हेतु जनजागृति का कार्य किया जा रहा है । किए जा रहे पौधारोपण के लिए बसंत कुमार लाटा जिला संगठन आयुक्त स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर ने पौधारोपण के लिए बधाई दी

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र