लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ का पौधा वितरण अभियान प्रारंभ*

 *लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ का पौधा वितरण अभियान प्रारंभ*



*संपूर्ण विश्व में में बढ़ते हुए पर्यावरण प्रदूषण एवं मानव जाति पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव को दूर करने का एकमात्र उपाय पेड़ पौधे - संरक्षक सुभाष जोशी*


*लक्ष्मणगढ़* आज बुधवार 13 जुलाई को लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ ने पौधा वितरण अभियान प्रारंभ किया *प्रभारी राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि नितिन ठंड के आर्थिक सहयोग से ट्रस्ट के द्वारा स्वच्छ पर्यावरण एवं वातावरण को शुद्ध रखने के लिए पौधा वितरण अभियान प्रारंभ किया है* ट्रस्ट लोगों से अपील करता है कि इस वर्षा ऋतु में अधिक से अधिक संख्या में पेड़ पौधे लगाएं और पर्यावरण को शुद्ध एवं स्वच्छ बनाने में सहयोग करें *कार्यक्रम के मुख्य वक्ता संरक्षक सुभाष जोशी ने कहा कि इस संपूर्ण विश्व में पर्यावरण प्रदूषण को दूर करने के लिए एवं संपूर्ण मानव जाति पर जो खतरा मंडरा रहा है उसको दूर करने के लिए एवं हम सबको स्वच्छ एवं स्वस्थ ताजा हवा लेनी है तो हमें अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने चाहिए इसी भावना से प्रेरित होकर लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ ने पौधा वितरण अभियान शुरू किया गया है* इस अभियान में ट्रस्ट द्वारा लोगों को पौधे वितरण किए जाएंगे और अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा मनुष्य को अपने जीवन में कम से कम 10 पौधे लगाकर उन्हें पुत्र वक्त पालना चाहिए जिस प्रकार एक माता पिता अपने पुत्र को पालते हैं उसकी देखभाल करते हैं उसी तरह हमें पेड़ पौधे लगाकर उनकी देखभाल करनी चाहिए उन्हें पालना चाहिए एक बार पौधा लगने के बाद न जाने कितनी पीढ़ियों को स्वच्छ शुद्ध हवा फल फूल लकड़ी प्रदान करता है इसलिए अधिक से अधिक पेड़ लगाएं स्वच्छ वातावरण को बनाएं पर्यावरण को शुद्ध करें इस पौधा वितरण कार्यक्रम में संरक्षक सुभाष जोशी, प्रभारी राजेंद्र कुमार शर्मा, दिव्यांग प्रकोष्ठ प्रभारी कमल कुमावत, मंत्री मोती लाल जोशी, सुनील कुमार माली, रमेश छिंछासवाला, नासिर तगाला, महावीर जांगिड़, लक्ष्मी नारायण शुक्ला, प्रवीण जांगिड़ डूडवा, संजय कुमावत, महेंद्र सैनी बगड़ी, सोनू पटवारी, दिलीप कुमावत, अयूब तेली, सुशील जोशी, जयप्रकाश माटोलिया, हिमांशु मुरारका, धीरेन कुमावत, साक्षी कुमावत, कृष्णा कुमावत, गीता देवी कुमावत, सावित्री देवी कुमावत ट्रस्ट एवं नगर के अनेक पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र