कुशलगढ़ कुशलगढ़ के पत्रकार जगदीश चावड़ा को थांदला कुशलगढ़ मार्ग पर तीन अज्ञात नकाबपोश द्वारा रोक कर तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देना का मामला उदयपुर वाली घटना जैसी घटनाओं के नजरिया से देखा जाए सूत्रों ने बताया कि पत्रकार जगदीश चावड़ा सोशल मीडिया समाचार पत्र मैं समाचार प्रकाशित तथा कमेंट भी करते रहते हैं जिसके लिए आज तीन नकाबपोश द्वारा तमंचा दिखाकर जान से मारने की कोशिश की गई जिसे पत्रकार की सूज भुज से तुरंत तुरंत में सुरक्षा की मांग सोशल मीडिया पर डालते हुए घरवालों को फोन किया तब कहीं जाकर घर वाले तुरंत मार्शल गाड़ी से पत्रकार जगदीश चावला को लेने पहुंचे वह सकुशल घर लौट आए लेकिन पत्रकार के दिल में अभी भी खौफ है
कुशलगढ़ के पत्रकार जगदीश चावला को तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी