गरीबो के आसियाने हटाकर गांधीनगर पोस्ट ऑफिस मार्ग पर नाले से सटकर पालिका प्रसाशन की मिली भगत से खुलेआम हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त करने को लेकर मुख्यमंत्री और कलेक्टर को भेजा ज्ञापन।

 गरीबो के आसियाने हटाकर  गांधीनगर पोस्ट ऑफिस मार्ग पर नाले से सटकर पालिका प्रसाशन की मिली भगत से खुलेआम हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त करने को लेकर मुख्यमंत्री और कलेक्टर को भेजा ज्ञापन। 





आबूरोड। आबूरोड गांधीनगर पोस्ट ऑफिस मार्ग पर गरीबो के आसियाने हटाकर नाले से सटकर पालिका प्रसाशन की मिलीभगत से खुलेआम होरहे अवैध निर्माण को ध्वस्त करने को लेकर पालिका पार्षद दिनेश मेघवाल ने मुख्यमंत्री और कलेक्टर को ज्ञापन भेज रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के निर्देश उपखड अधिकारी आबूरोड को देने की मांग करते हुए अवगत करवाया की रोजाना समाचार पत्रों में आने के बाद और शिकायत के बाद भी जिम्मेदारों पालिका प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही हे खुलेआम चल रहा अवैध निर्माण प्रशासन के पंगु होने की पोल खोलने का परिचायक है यही नहीं इस के आस पास और सामने भी निर्माण बदस्तूर जारी हे पर उस पर भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही हैं पार्षद मेघवाल ने मुख्यमंत्री की जानकारी में लाया की शहर में इन दिनों अतिकमण कार्यों की बल्ले-बल्ले है विभिन्न स्थानों पर गाहे-बगाहे अतिक्रमण के मामले सामने आते रहे है। इसी की बानगी गांधीनगर पोस्ट ऑफिस मार्ग पर देखने को मिल रही है। गणेश कॉलोनी जाने वाले मार्ग पर बड़े नाले से सटकर निर्माण कार्य जारी है। खुलेआम निर्माण कार्य जारी है। ऐसा नहीं है कि संबंधित अधिकारियों को इसकी जानकारी नहीं है। लेकिन, सब कुछ जानने के बावजूद भी जिम्मेदारों की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। वहीं शनिवार, इतवार का अवकाश होने व बारिश होने के बावजूद धड़ल्ले से कार्य को अंजाम दिया जा रहा है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र