जनभागीदाता के विकास कार्यों में धन की कमी नहीं है. पोद्दार गोविंदगढ़ के गांव बढावाली में विकास कार्यों का निरीक्षण

 जनभागीदाता के विकास कार्यों में धन की कमी नहीं है. पोद्दार 


गोविंदगढ़ के गांव बढावाली में विकास कार्यों का निरीक्षण 





मयूर यूनीकोटर्स कंपनी ने उठाया विकास कार्यों का जिम्मा


50सोलर लाइट लगाने का कार्य शुरू


सरपंच बिना कवर के प्रयास हुए सफल



चौमू.ग्राम पंचायत ढोढसर में जनभागीदाता योजना के तहत राजस्व गांव बाढावाली मे मयूर यूनीकोटर्स कंपनी के द्वारा विकास कार्यों का निरीक्षण गुरुवार को मयूर यूनीकोटर्स के एमडी सुरेश पोद्दार व सरपंच बिना कवर ने किया कार्यक्रम में एमडी सुरेश पोद्दार ने कहा कि जनभागिता योजना के विकास कार्यों में धन की कमी नहीं आएगी मयूर यूनीकोटर्स चौमुखी विकास करवाएगा कार्यक्रम में सरपंच बिना कवर ने कहा की भामाशाह के सहयोग से होता है सर्वांगीण विकास संभव है मयूर यूनीकोटर्स विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है कार्यक्रम मे ग्राम विकास अधिकारी सीताराम कुमावत व कनिष्ठ सहायक सुरेंद्र चौपड़ा ने बताया कि मयूर यूनीकोटर्स के द्वारा गांव में 50 सोलर लाइट लगाने का कार्य शुरू हो गया सोलर लाइट लगने से जहां ग्रामीणों को सुचारू रूप से रोशनी मिलेगी वहीं ग्राम पंचायत का खर्चा भी कम होगा। कार्यक्रम में भाजपा देहात मंडल महामंत्री जितेन्द्र सिंह एवं सरपंच प्रतिनिधि प्रताप सिंह ने बताया कि उन्होंने गांव में सोलर लाइट लगाने के लिए भामाशाह मयूर यूनिकोटर्स के एमडी सुरेश पौद्दार से आग्रह किया था उन्होंने सोलर लाइट लगाने का काम भी शुरू करवा दिया है।

टिप्पणियाँ