पर्यावरण बचाने के लिए निकाली जा रही पर्यावरण रक्षा यात्रा का किया स्वागत
रींगस : राष्ट्रीय एकता, सद्भावना एवं पर्यावरण रक्षा यात्रा का रींगस की संस्कृत पाठशाला में पालिका अध्यक्ष अशोक कुमावत के नेतृत्व में स्वागत किया गया।
यह पर्यावरण रक्षा यात्रा वर्षित फाउंडेशन के नेतृत्व में बीकानेर से 19 जुलाई को प्रारंभ हुई थी जो 23 जुलाई को जयपुर पहुंचेगी।
पर्यावरण रक्षा यात्रा के अध्यक्ष सोहेल भाटी व संचालक अंकिता माथुर सहित यात्रा में शामिल साइकिल सवारों का माला पहना कर अभिनंदन किया गया।
इस दौरान प्रेस क्लब के संर JHUक्षक डीपी कौशिक, नगर पालिका पार्षद राकेश भादू पोता, महेश अग्रवाल,( पप्पू जी) अमित कुमावत, सहित कैलाश चंद बींवाल, पंडित निरंजन शर्मा, सीताराम बिजारणिया, सीएस चौधरी, पोखर मल कुमावत, नितिन त्रिपाठी, सुधीर शर्मा एवं समस्त पत्रकार बंधु आदि मौजूद थे।