नेहा यादव का नवोदय में हुआ चयन
श्री ज्वाला इंटरनेशनल स्कूल कलाखरी की छात्रा नेहा यादव पुत्री छोटेलाल यादव का नवोदय विद्यालय में चयन हुआ है। स्कूल संचालक सुंदरपाल यादव व संस्था निदेशक ज्योति यादव तथा प्रधानाचार्य इंद्रजीत यादव ने छात्रा का मिठाई खिलाकर व माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर राजेन्द्र, थावरमल यादव, वीरेंद्र, बबली, अंकित, सोनिका व एकता सहित स्टाफ के सदस्य भी मौजूद रहे।