नेहा यादव का नवोदय में हुआ चयन

 नेहा यादव का नवोदय में हुआ चयन

श्री ज्वाला इंटरनेशनल स्कूल कलाखरी की छात्रा नेहा यादव पुत्री छोटेलाल यादव का नवोदय विद्यालय में चयन हुआ है। स्कूल संचालक सुंदरपाल यादव व संस्था निदेशक ज्योति यादव तथा प्रधानाचार्य इंद्रजीत यादव ने छात्रा का मिठाई खिलाकर व माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर राजेन्द्र, थावरमल यादव, वीरेंद्र, बबली, अंकित, सोनिका व एकता सहित स्टाफ के सदस्य भी मौजूद रहे। 



टिप्पणियाँ