सुधासागरजी महाराज को वागड आगमन के लिऐ श्रीफल भेंट

 बांसवाडा जनतंत्र की आवाज ब्यूरो रिपोर्ट

सुधासागरजी महाराज को वागड आगमन के लिऐ श्रीफल भेंट 


बडोदिया । आचार्य श्री विद्यासागरजी महाराज के परम शिष्य निर्यापक श्रमण मुनि पुंगव सुधासागर जी महाराज को वागड मे आगमन के लिऐ श्रीफल भेंट किया । भक्त मंडल के मुकेश खोडणिया व संजय खोडणिया ने बताया कि ललीतपुर के प्रतिभा स्थली मे विराजमान मुनि पुंगव सुधासागरजी महाराज ससंघ को बडोदिया, तलवाडा, घाटोल, बांसवाडा के युवा भक्तो ने वागड मे आगमन ओर चातुर्मास के लिऐ श्रीफल भेंट कर वंदना की । धनपाल खोडणिया के सानिध्य मे यहा से गऐ भक्तो ने बोली के माध्यम से सुधासागरजी महाराज के चरणो का प्रक्षालन कर श्रद्धाभिव्यक्ति की । बडोदिया सुधासागर भक्त मंडल ने महाराज श्री को बडोदिया नगर मे बन रहे सफेद पत्थर के विशाल नवीन जिनालय के बारे मे बताया तथा विनती कि गुरूदेव आपके सानिध्य मे बडोदिया के नवीन जिनालय की भव्य पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव हो इसके लिऐ आपका आगमन वागड की ओर हो । इस दोरान वागड के सभी निर्माणाधीन नवीन जिनालय व वीरोदय तीर्थ के निर्माण के निर्देशनकर्ता प्रतिष्ठाचार्य प्रदीप भैया सुयश अशोक नगर एवं अशोक खोडणिया, सुरेन्द्र दोसी,धर्मेन्द्र खोडणिया बडोदिया , अनिल जैन, कमलेश जैन तलवाडा के अलावा बडी संख्या मे वागड के विभिन्न गांवो के भक्तगण उपस्थित थे । साथ ही सभी वागड के भक्तो ने आचार्य श्री विद्यासागरजी महाराज व सुधासागरजी महाराज की पूजन कर भक्ति की ।

टिप्पणियाँ