: बिना कन्वर्जन चार्ट जमा किए समिति से मिलकर कांटे पट्टेकरदी याफर्जी कॉलोनी का निर्माण














 जयपुर निमेड़ा ग्राम में काश्तकार सीताराम से मात्र एग्रीमेंट करवा कर प्रॉपर्टी डीलर दिलीप जैन द्वारा अवैध रूप से कॉलोनी काटने तथा प्लॉट बनवाने का कार्य किया जा रहा है जोकि अवैध है बताया जाता है कि काश्तकार सीताराम से दिलीप जैन द्वारा किया गया एग्रीमेंट सिर्फ कागजों में एग्रीमेंट करके तथा सीताराम काश्तकार को उसका भुगतान अभी तक नहीं करने का मामला प्रकाश में आया है तथा प्रॉपर्टी एग्रीमेंट करता दिलीप जैन ने सोसाइटी से मिलकर फर्जी तरीके से पट्टे बनवा कर लोगों को प्लाट बेचदिए जबकि काश्तकार सीताराम ने न्यायालय में एक मुकदमा कर रखा है दिलीप जैन के विरुद्ध जिसमें करीब प्लाट लेने वाले वेरा 12 व्यक्तियों को नोटिस भी जा चुका है इतना सब कुछ होने के बावजूद प्रॉपर्टी करता दिलीप जैन द्वारा अभी भी लोगों को प्लाट काटकर पट्टे देकर मकान बनवाने का कार्य किया जा रहा है जबकि कोर्ट द्वारा निर्माण डिस्प्यूट होने के कारण रोक लगा दी है तथा इस संबंध में काश्तकार सीताराम में जेडीए आयुक्त को भी एक शिकायत देकर हो रहे निर्माणों को रोकने के लिए कोर्ट से एक लेटर भी भिजवा दिया है ज्ञातव्य है कि दिलीप जैन द्वारा अभी तक भूमि रूपांतरण का कन्वर्शन चार्ज सरकार में जमा नहीं करवाया गया है तथा सीधे ही समिति से मिलकर पट्टे काट लोगों को गुमराह कर अपना उल्लू सीधा करने में लगा हुआ है

टिप्पणियाँ