अवस्थी परिवार ने की अनोखी पहल, माता पिता की शादी की वर्षगांठ पर की पूजा , उतारी आरती।


 अवस्थी परिवार ने की अनोखी पहल, माता पिता की शादी की वर्षगांठ पर की पूजा , उतारी आरती।



जे पी शर्मा


जयपुर राजस्थान - अवस्थी परिवार तसई वालों ने पौत्र कार्तिक की पहल पर अपने माता पिता की शादी की वर्षगांठ पर पुत्र डॉ पूरन चंद शर्मा  श्याम सुंदर शर्मा , उद्यमी सत्यप्रकाश शर्मा , डॉ लक्ष्मीकांत शर्मा , डॉ भगवान दास अवस्थी ने सपत्नीक माता पिता की पूजा अर्चना की। डॉ पूरन चंद शर्मा ने संवाददाता जे पी शर्मा से बात करते हुए कहा कि माता पिता से बड़ा इस दुनियां में और कोई नही है आज उनकी कृपा से ही हम इस संसार को देख पा रहे हैं जो माता पिता की सेवा करते हैं भगवान भी उन पर प्रसन्न रहते है। पूजा की कड़ी में माता पिता के चरण चिन्ह सफेद कपडे पर लिये गए।जिनको सहेज कर पूजा हेतु रखा गया अंत मे आरती उतारी व समस्त परिवार ने चरणामृत ग्रहण किया। डॉ, सुरेश शर्मा ने पूजा में भाग लिया। माता पिता को गहने सहित कपड़े व दोपहिया वाहन भेंट किया। कार्यक्रम में पुत्र पुत्रवधू व पौत्र पौत्री, दोहिते व पौत्री जमाई मोहित एवम चौथी पीढ़ी सहित परिवार के सभी लोगो ने बढ़चढ़ भाग लेते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया। आपको बता दें कि पूजन जिस भाव से किया जा रहा था ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे भगवान साक्षात चौकी पर विराजमान हो। सायंकाल पूजन के बाद रामधुनी का कार्यक्रम किया गया।

टिप्पणियाँ