आठ अर्ध विक्षिप्त लोगों को अपना घर भरतपुर भेजा गया

आठ अर्ध विक्षिप्त लोगों को अपना घर भरतपुर भेजा गया**/


--महिला शक्ति केंद्र की महिला कल्याण अधिकारी रेखा शर्मा द्वारा छेड़ी गई मुहिम से जुड़ रहे लोग


 शाहजहांपुर। बेसहारा, लावारिस, अर्ध विक्षिप्त हालत में मिले व्यक्तियों को रेस्क्यू कर अपना घर आश्रम भरतपुर भेजा गया। महिला कल्याण अधिकारी रेखा शर्मा द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों से रेस्क्यू किए 8 विक्षिप्त लोगों को जिनमें 4 पुरुष और 4 महिलाओं को फर्रुखाबाद से चिकित्सा एवं पुनर्वास हेतु अपना घर आश्रम भरतपुर राजस्थान भेजा गया। उनके साथ मे सुरक्षा हेतु एक महिला व पुरूष सिपाही को साथ में भेजा गया। यह रेस्क्यू ऑपरेशन पिछले 3 माह से रेखा शर्मा द्वारा जिले में चलाया जा रहा है। जिसमें अब तक 42 लोगों को अत्यंत बुरी स्थिति से सड़कों से उठाकर पुनर्वास हेतु भरतपुर भेजा गया है। जहां उनकी खाने रहने एवं समस्त चिकित्सीय देखभाल की जाती है। जिसके बाद कुछ लोग ठीक होकर अपना पता बता देते हैं जिन्हें उनके परिजन वहां से ले जाते हैं। इस अनोखे कार्य को करने में अनेकों बार रेखा शर्मा को जोखिम उठाने पड़ते हैं। कई बार विक्षिप्त उन पर हमला भी कर देते हैं। गालियां देते हैं लेकिन इसके बावजूद रेखा शर्मा अपने मजबूत इरादों के बल पर इस पुण्य कार्य को निरंतर गति प्रदान कर रही हैं। उनको अपना होश नहीं है अगर उन्हें पता ही होता कि वह क्या कर रहे हैं तो शायद मेरी आवश्यकता ही नहीं होती। इस कार्य में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. पूजा त्रिपाठी, डॉ. आशुतोष, हेल्प डेस्क मैनेजर रईस खान, संजय अग्रवाल, ध्रुव सक्सेना, अभिनय गुप्ता अनिल मिश्रा, शाहनवाज खान का पूरा सहयोग रहता है।


टिप्पणियाँ
Popular posts
मेरा अधिकार संस्था ने 5000 झंडे निशुल्क वितरित किए
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
गरीबो के आसियाने हटाकर गांधीनगर पोस्ट ऑफिस मार्ग पर नाले से सटकर पालिका प्रसाशन की मिली भगत से खुलेआम हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त करने को लेकर मुख्यमंत्री और कलेक्टर को भेजा ज्ञापन।
चित्र
राव घीसाराम स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा के टॉपर्स का माला व साफा पहनाकर किया सम्मान
चित्र