डूंगरा छोटा-मां त्रिपुरा सर्विस सेंटर मोटापा डा डूंगरा छोटा में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया,

)(राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के   डूंगरा छोटा-मां त्रिपुरा सर्विस सेंटर मोटापा डा डूंगरा छोटा में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया, कार्यक्रम आयोजक सुरेश पंचाल ने बताया कि परम पूजनीय गुरु जी श्री अश्विन के पाठक (अहमदाबाद गुजरात)द्वारा सुंदरकांड पाठ किया गया , श्री कांतिलाल जी पंचांल (पूर्व उप जिला प्रमुख), बाबूलाल जी ,देवीलाल जी ,नाथालाल जी, देवचंद जी,हीरालाल जी पटवारी , प्रवीण ,मनीष, पंचाल समाज डूंगरा द्वारा  गुरु जी को गुलदस्ता देकर के स्वागत किया गया, सर्वप्रथम गुरु जी ने सुंदरकांड की महिमा के बारे में बताया, गुरुजी ने बताया कि सुंदरकांड की चौपाई सुनने से व्यक्ति भवसागर पार हो जाता है, गुरु जी ने न केवल देश में  अपितु विदेशों में भी ऑस्ट्रेलिया, कनाडा आदि अन्य देशों में भी सुंदरकांड पाठ किया है, पिछले 20 वर्षों से अनवरत इनका सुंदरकांड पाठ करते आ रहे हैं ,गुरुजी ने बताया कि सभी धर्म के लोग और सभी पंत के लोग भी सुंदरकांड पाठ को करते हैं, जैसे ही सुंदरकांड प्रारंभ किया बिल्कुल अनुशासनात्मक तरीके से लोगों ने सुंदरकांड पाठ को सुना, अंत में आरती का लाभ कार्यक्रम आयोजक सुरेश पंचाल एवं बंटी पंचाल परिवार ने लिया, कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री श्याम मित्र मंडल, आदर्श नवयुवक मंडल, श्री विश्वकर्मा नवयुवक मंडल, जय मां अंबे गरबा नवयुवक मंडल, आदर्श नवयुवक मंडल बावड़ी पड़ा, सनातन नवयुवक मंडल बड़ा डूंगरा का सहयोग रहा कार्यक्रम में उपस्थित विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय स मंत्री श्री रामस्वरूप जी महाराज, पंचाल समाज अध्यक्ष संजय पंचाल, श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष महेश पंचाल, आदर्श नवयुवक मंडल के रोहित कोठारी, संजय कोठारी, सनातन मंडल के भायालाल दांतला, आदर्श मंडल बावड़ी पड़ा से रविंद्र मेरावत, जय अंबे गरबा मंडल से भाया लाल जी , स्थानीय सरपंच साहब श्री लाल चंद जी डामोर, उपसरपंच अक्षय , भरत जी , नानालाल जी, लक्ष्मण जी खज्जा, जयशंकर पंचाल, अमृत पंचाल, एवं आसपास के समस्त गांव सज्जनगढ़, तांबेश्वरा, कुशलगढ़, डूंगरा बड़ा, डूंगरा छोटा, बावड़ी पाड़ा, कसारवाडी, मध्य प्रदेश एवं गुजरात से भी भक्तजन पधारे थे,
अंत में प्रसादी वितरण एवं अल्पाहार वितरण श्री विश्वकर्मा नवयुवक मंडल डूंगरा छोटा द्वारा वितरण किया गया।


टिप्पणियाँ
Popular posts
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
मेरा अधिकार संस्था ने 5000 झंडे निशुल्क वितरित किए
चित्र
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
गरीबो के आसियाने हटाकर गांधीनगर पोस्ट ऑफिस मार्ग पर नाले से सटकर पालिका प्रसाशन की मिली भगत से खुलेआम हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त करने को लेकर मुख्यमंत्री और कलेक्टर को भेजा ज्ञापन।
चित्र