हितेश पाटीदार द्वारा लिखित जनजाति क्षेत्रो मे नगरीकरण पुस्तक का विमोचन*
*बांसवाडा।* रिद्धि-सिद्धि कॉलेज सागवाड़ा के प्राचार्य हितेश पाटीदार द्वारा लिखित जनजाति क्षेत्रों में नगरीकरण का विमोचन गोविंद गुरु जनजाति विश्वविद्यालय बांसवाड़ा द्वारा आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी घुमंतू जनजातियां दशा एवं दिशा के कार्यक्रम में न्यू लुक गर्ल्स कॉलेज बांसवाड़ा में हुआ।
समारोह मे भीकूराम दादा ईदाते, अध्यक्ष विमुक्त घुमंतू एवं अर्थ घुमंतु समुदाय विकास एवं कल्याण बोर्ड भारत सरकार नई दिल्ली, प्रोफेसर कैलाश सोडाणी, कुलपति गोविंद गुरु जनजाति विश्वविद्यालय बांसवाड़ा, मुख्य वक्ता डॉ. सुवर्णा रावल, शिक्षाविद मुंबई, जैनेंद्र त्रिवेदी सभापति नगर परिषद बांसवाड़ा एवं अलका रस्तोगी आयोजक सचिव की उपस्थिति मे पुस्तक का विमोचन हुआ।
पुस्तक मे जनजाति क्षेत्र में नगरीकरण दक्षिणी राजस्थान का भौगोलिक चिंतन मे दक्षिणी राजस्थान में किस तरह नए नगरों का प्रादुर्भाव हुआ एवं किस तरह आगामी समय में नगरों का विकास हो सकता है उस पर प्रकाश डाला गया है।
हितेश पाटीदार द्वारा लिखित जनजाति क्षेत्रो मे नगरीकरण पुस्तक का विमोचन