>कुशलगढ़--अज्ञात कारणों के चलते बस्सी में दो दिनों में हुई १०मोरो‌  की‌ मौत, ‌वन‌ विभाग पंहुचा मोके पर,

कुशलगढ़--अज्ञात कारणों के चलते बस्सी में दो दिनों में हुई १०मोरो‌  की‌ मौत, ‌वन‌ विभाग पंहुचा मोके पर, )(राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ वन रेंज के मोहकमपुरा वन नाकें की ‌बस्सी वन चोकी के नाका ‌मे कल ओर आज़ अज्ञात कारणों के चलते १० राष्ट्रीय पक्षी मोरो की अचानक मौत हों चुकी है कल मंगलवार को कुंडीया वाली नाकी में ‌मंगलवार सुबह  १०बजे नो‌ मोरो की मौत पर वन विभाग मोके पर पंहुचा , तथा मूत मोरों को कुशलगढ़ लें जाया गया जहां मरे ‌मोरो के मेडिकल की कार्यवाही की वहीं आज भी एक मोरनी के मरने की खबर आने पर  मोहकमपुरा वन नाकें के सहायक वनपाल बापूसिंह डोंड केटल गार्ड हरचंद भी मोके पर पंहुचे मूत मोरनी को मेडिकल के लिए कुशलगढ़ लें गए‌ उल्लेखनीय होगा की कुछ दिनों पहले मोहकमपुरा में पानी की टंकी पर चढ़े ४५कबूतर भी मरे थे इन १०मोरो की मोत कैसे हुई इसका वन विभाग पता लगाने में जुटा है, इन मोरों की मौत के बाद मोके पर पशु चिकित्सा विभाग क्यो नही पंहुचा ? लोगों ने बताया की ‌वन विभाग पशु चिकित्सा विभाग को लेजाकर बचें मोरों की सूध लेवे


टिप्पणियाँ