(कुशलगढ़--पाटन पुलिस ने महिला को भागा लेजाने के मामले किया चार जनों को नाम जद, )(राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ उप खंड क्षेत्र के खेड़ा धरती घाटा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बड़ी सरवा में एक शादी शुदा महिला को बहला फुसलाकर कर भगा कर ले जाने का मामला सामने आया है पाटन पुलिस थाना अधिकारी रुपलाल मीणा ने बताया की बड़ी सरवा में परिवादी की रीपोर्ट पर बड़ी सरवा के चार जनों को नाम जद कर जांघ शुरू की है महिला शादी शुदा है पुलिस ने बड़ी सरवा निवासी मांगुसिंह राजपुत साथी मुकेश शर्मा, माधुसिंह,वह मनोहर सिंह के खिलाफ २०वर्षिय शादी शुदा को भगा कर ले जाने का आरोप लगाया है
कुशलगढ़--पाटन पुलिस ने महिला को भागा लेजाने के मामले किया चार जनों को नाम जद