मातेश्वरी मानव सेवा संस्थान द्वारा पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि

कुशलगढ़आज श्री मातेश्वरी मानव सेवा संस्थान द्वारा पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि सेकेंडरी स्कूल ग्राउंड पर शहीद स्मारक पर दीप जलाकर व पुष्प हार द्वारा दी गई व बाद मै रामद्वारा स्थित गौशाला मै विशेष पूजा प्रार्थना व गौमाता को गुड़ की लापसी व हरा चारा खिलाया गया व शहीदों की आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की  इस अवसर पर अध्यक्ष पुष्कर सोनी उपाध्यक्ष लोकेश टेलर मंत्री रमेश भराडिया दिनेश पहाड़िया संरक्षक नाथूलाल मोरवार  शिव प्रकाशपलोड़ कैलाश शर्मा  बबलू माली राजकुमार साहू चाँद मल  लखारा केसर सिंह राठौड़ दिनेश सोनी राहूल धोबी मोनू सोनी आदि उपस्थित थे


टिप्पणियाँ
Popular posts
मेरा अधिकार संस्था ने 5000 झंडे निशुल्क वितरित किए
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
गरीबो के आसियाने हटाकर गांधीनगर पोस्ट ऑफिस मार्ग पर नाले से सटकर पालिका प्रसाशन की मिली भगत से खुलेआम हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त करने को लेकर मुख्यमंत्री और कलेक्टर को भेजा ज्ञापन।
चित्र
राव घीसाराम स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा के टॉपर्स का माला व साफा पहनाकर किया सम्मान
चित्र