मातेश्वरी मानव सेवा संस्थान द्वारा पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि

कुशलगढ़आज श्री मातेश्वरी मानव सेवा संस्थान द्वारा पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि सेकेंडरी स्कूल ग्राउंड पर शहीद स्मारक पर दीप जलाकर व पुष्प हार द्वारा दी गई व बाद मै रामद्वारा स्थित गौशाला मै विशेष पूजा प्रार्थना व गौमाता को गुड़ की लापसी व हरा चारा खिलाया गया व शहीदों की आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की  इस अवसर पर अध्यक्ष पुष्कर सोनी उपाध्यक्ष लोकेश टेलर मंत्री रमेश भराडिया दिनेश पहाड़िया संरक्षक नाथूलाल मोरवार  शिव प्रकाशपलोड़ कैलाश शर्मा  बबलू माली राजकुमार साहू चाँद मल  लखारा केसर सिंह राठौड़ दिनेश सोनी राहूल धोबी मोनू सोनी आदि उपस्थित थे


टिप्पणियाँ