निम्बाहेड़ा ठेकेदार संघ ने मुख्मंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन* 

निम्बाहेड़ा ठेकेदार संघ ने मुख्मंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन*

*निंबाहेड़ा/ ठेकेदार संघ निम्बाहेड़ा द्वारा विगत 15 माह से डीएमएफटी* 
*योजनांतर्गत निर्माण कार्यों का भुगतान नहीं होने के कारण बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम* *का ज्ञापन चितौड़गढ़ कलेक्टर चेतनराम देवड़ा को सौंपा।* *ठेकेदार सागरमल धाकड़ ने बताया कि डीएमएफटी   योजनांतर्गत निर्माण कार्यों के लगभग 50 करोड़ रूपए रुके हुए हैं।* *भुगतान के अभाव में कार्य बाधित हो रहे हैं।* *जिसके चलते ठेकेदारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ठेकेदार संघ द्वारा मुख्यमंत्री के नाम सौंपे गए ज्ञापन में शीघ्र भुगतान कराने की मांग की है। इस अवसर पर रत्नेश कुमार छाजेड़, सागरमल धाकड़, ओम प्रकाश सालवी, गंगाराम रैगर, कालू राम मेघवाल, दिनेश कुमार खटीक, चतर्भुज रैगर, कांतिलाल मुर्डिया, दुर्गापाल सिंह, आशीष नारायणी वाल, मुबारिक हुसैन सहित कई ठेकेदार मौजूद रहे।* 


टिप्पणियाँ