पुलिसकर्मियों ने थाने के रसोइया का भरा मायरा*



कर्मियों ने थाने के रसोइया का भरा मायरा*

   थाना ओसियां स्टॉफ थानाधिकारी बाबूराम डेलू के नेतृत्व में थाने के पार्ट टाइम रसोइया देवाराम सेन निवासी जाखण के घर जाकर मायरा भरा।

  

 

     

 

  ओसियां (जोधपुर) थाने की पुलिस ने रविवार को मानवीय पहल की अनूठी मिसाल पेश की। खाकी के इस चेहरे की क्षेत्र सहित जिलेभर में हर जगह तरीफ हो रही है।

 

ओसियां थानाधिकारी बाबूराम डेलू रविवार को अपने स्टाफ के साथ निकटवर्ती जाखण गांव के निवासी कच्ची झोपड़ी में रहने वाले रसोईया देवाराम सैन की बेटा बेटी की शादी में मायरा भरने पहुंचे। इस दौरान शादी समारोह में पुलिसकर्मियों को देखकर एक बार तो हर कोई सन्न रह गया। जब लोगों को पता चला कि पुलिस मायरा भरने आई है तो लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

 

जानकारी के अनुसार देवाराम सैन ओसियां थाने में पार्टटाइम रसोईया का काम करता है। इसके परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है। कुछ दिन पहले सैन ने ओसियां थानाधिकारी डेलू सहित स्टाफ को अपने बेटा बेटी की शादी का निमंत्रण दिया।

 

इस पर थानाधिकारी डेलू सहित पुलिस स्टाफ ने गरीब देवाराम सैन को अपने परिवार का हिस्सा मानते हुए उसके बेटा बेटी की शादी में मायरा भरने का निर्णय लिया। रविवार को थानाधिकारी डेलू सहित स्टाफ ने शादी समारोह में पहुंच आपसी सहयोग से एकत्रित करीब एक लाख एक हजार नगद एवं गहना कपड़ों सहित करीब सवा लाख का मायरा भर भाईचारे का एक नया संदेश दिया।

 

साथ ही ओसियां थानाधिकारी बाबूराम डेलू की पहल पर मतोड़ा थानाधिकारी नेमाराम ईनाणिया ने भी इक्कीस हजार रुपए का सहयोग दिया। यह सब देखकर खुशी के मारे रसाईया सैन भावुक हो गया।

 




टिप्पणियाँ