अतिरिक्त पुलिस आयुक्त यातायात द्वारा आमजन में कोरोना वायरस से बचाव हेतु सरकार से प्राप्त दिशानिर्देशों का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार हेतु यातायातकर्मियों को दिए निर्देश ।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त यातायात द्वारा आमजन में कोरोना वायरस से बचाव हेतु सरकार से प्राप्त दिशानिर्देशों का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार हेतु यातायातकर्मियों को दिए निर्देश ।


यातायात पुलिस जयपुर द्वारा किया जा रहा है कोरोना वायरस से बचाव हेतु प्रचार प्रसार


*यातायात पुलिसकर्मियों द्वारा समस्त मोबाईल यूनिटों में लगे लाउड हेलर या माइक द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों को आमजन में किया जा रहा है प्रसारित ।* 


साथ ही चौराहे/तिराहे पर तैनात मुलाजमानों को कोरोना वायरस से बचाव के दिशानिर्देश लिखे प्लेकार्ड उपलब्ध कराये गये है।


इन प्लेकार्ड द्वारा चौराहों, तिराहों एवं मुख्य मार्गों पर यातायात पुलिसकर्मियों द्वारा हाथ में प्लेकार्ड लेकर आमजन में कोराना वायरस से बचाव के लिए किये जा रहे है संदेश प्रसारित


टिप्पणियाँ
Popular posts
मेरा अधिकार संस्था ने 5000 झंडे निशुल्क वितरित किए
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
गरीबो के आसियाने हटाकर गांधीनगर पोस्ट ऑफिस मार्ग पर नाले से सटकर पालिका प्रसाशन की मिली भगत से खुलेआम हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त करने को लेकर मुख्यमंत्री और कलेक्टर को भेजा ज्ञापन।
चित्र