भड़काऊ बयान: असदुद्दीन ओवैसी, वारिस पठान, कपिल मिश्रा के खिलाफ मामला दर्ज*

*भड़काऊ बयान: असदुद्दीन ओवैसी, वारिस पठान, कपिल मिश्रा के खिलाफ मामला दर्ज*


नई दिल्ली। हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी, एआईएमआईएम के नेता वारिस पठान और भाजपा नेता कपिल मिश्रा के खिलाफ तेलंगाना में केस दर्ज किया गया है। तीनों नेताओं के खिलाफ दो समुदायों के बीच धार्मिक तौर पर दुश्मनी को बढ़ावा देने के आरोप में केस दर्ज हुआ है। तीनों नेताओं के खिलाफ बालकिशन राव नाम के शख्स ने गुरुवार को मामला दर्ज कराया है।* 


बता दें कि तीनों नेता खासतौर से वारिस पठान और कपिल मिश्रा हाल के दिनों में विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं। कपिल मिश्रा ने बीते महीने दिल्ली के जाफराबाद में कहा था कि वो अपने दम पर सीएए के खिलाफ प्रदशर्न कर रहे लोगों को हटा देंगे। उन्होंने पुलिस को तीन दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि अगर रोड नहीं खुलवाए जाते हैं तो अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के दौरे के बाद वे इसके खिलाफ सड़क पर उतरेंगे। उनके बयान के कुछ घंटों बाद ही हिंसा की घटनाएं होने लगी थीं। उनके बयान को लेकर दिलली हाईकोर्ट ने पुलिस को फटकार लगाते हुए कहा था कि आखिर क्यों उनके खिलाफ एफआईआर नहीं हुई और एक्शन नहीं हुआ।


वहीं ऑल इंडिया मजलिस (एआईएमआईएम) के नेता वारिस पठान ने एक सभा में कहा था कि 100 करोड़ पर हम 15 करोड़ भारी पड़ेंगे। इस बयान की काफी आलोचना हुई थी। बाद में वारिस पठान ने इस पर माफी मांग ली थी। उन्होंने कहा था कि राजनीतिक साजिश के चलते उनके बयान को तोड़-मरोड़कर उन्हें और उनकी पार्टी को बदनाम किया जा रहा है।


टिप्पणियाँ