(कुशलगढ़-- बड़ी सरवा माध्यमिक विद्यालय में मनाया वार्षिकोत्सव दीं विदाई)(राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ उप खंड क्षेत्र के खेड़ा धरती घाटा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बड़ी सरवा मे रा.उ, मा,विधालय बडी सरवा मै वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए व विदाई दी इस मोके पर मंच पर विराजमान मुख्य अतिथि बी ओ बी बैंक मैनेजर योगेंद्र जी प्रधानाध्यापक प्रेम जी अध्यक्ष सरपंच साहिबा विशिष्ट अतिथि जिला युवा कांग्रेस सचिव संजय सिंह राजपूत व सामान्य अतिथि गण
कुशलगढ़-- बड़ी सरवा माध्यमिक विद्यालय में मनाया वार्षिकोत्सव दीं विदाई)