नगर निगम द्वारा प्लास्टिक थैली का काटा गया ₹15000 का चालान गलत देश पूर्ण कार्रवाई

जयपुर शहर के त्रिपोलिया बाजार में कचोरी समोसा लगाने वाले गोविंद सैनी की दुकान पर चटनी डालने वाली थैली का नगर निगम इंस्पेक्टर द्वारा देश पूर्ण भावना से गलत चालान बनाया बताया जाता है कि नगर निगम के इंस्पेक्टर द्वारा प्लास्टिक थैली का ₹15000 का चालान बनाया गया जोकि एक देश पूर्ण भावना के आधार पर बनाया गया है ज्ञात हो कि त्रिपोलिया बाजार से लेकर चांदपोल तक करीब ऐसी थैलियों में चटनी समोसा कचोरी के करीब 300 से ज्यादा काउंटर लगे हुए हैं उन पर तो नगर निगम द्वारा आज तक भी कार्यवाही नहीं की गई है तथा उन काउंटरों पर 20 माइक्रोन से कम प्लास्टिक की थैलियों उपयोग में ली जाती है तथा त्रिपोलिया में गोविंद सैनी जी के यहां 20 माइक्रोन की प्लास्टिक थैली यही काम में ली जाती है जिस पर कोई भी बेल या रोक नहीं है लेकिन नगर निगम के इंस्पेक्टर द्वारा देश पूर्ण भावना से किसी के बहकावे में आकर एकतरफा कार्रवाई कर 15000 का चालान बना दिया गया है तथा मौके से उक्त राशि वसूल भी की गई है जोकि नियम विरुद्ध है गोविंद सैनी ने कुछ अधिकारियों से  इस मामले में  जांच कर देश भोमा से काटी गई रसीद की राशि वापस दिलाने की मांग की गई है


टिप्पणियाँ
Popular posts
मेरा अधिकार संस्था ने 5000 झंडे निशुल्क वितरित किए
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
गरीबो के आसियाने हटाकर गांधीनगर पोस्ट ऑफिस मार्ग पर नाले से सटकर पालिका प्रसाशन की मिली भगत से खुलेआम हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त करने को लेकर मुख्यमंत्री और कलेक्टर को भेजा ज्ञापन।
चित्र
राव घीसाराम स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा के टॉपर्स का माला व साफा पहनाकर किया सम्मान
चित्र