राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वी जयंती वर्ष के आयोजन के तहत दांडी यात्रा की 90 वी वर्षगांठ पर प्रभात फेरी एवं सर्वधर्म प्रार्थना कल_

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वी जयंती वर्ष के आयोजन के तहत दांडी यात्रा की 90 वी वर्षगांठ पर प्रभात फेरी एवं सर्वधर्म प्रार्थना कल_


 _दांडी यात्रा की 90 वी वर्षगांठ पर आयोजित 7 दिवसीय कार्यक्रमों की रूपरेखा तय_ 


 _निम्बाहेड़ा 
*_राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वी जयंती वर्ष के अंतर्गत एवं दांडी यात्रा की 90 वी वर्षगांठ के अवसर पर ब्लॉक स्तरीय आयोजन समिति द्वारा आयोजित 7 दिवसीय कार्यक्रम का कल गुरुवार को विशाल प्रभात फेरी रैली के साथ नेहरू पार्क मालगोदाम रोड़ से सुबह 8.30 बजे आगाज होगा।_* 


 *_यह निर्णय राज्य सरकार द्वारा गठित ब्लॉक स्तरीय आयोजन समिति द्वारा बुधवार को तहसील सभागार में आयोजित बैठक में उपखंड अधिकारी एवं समिति अध्यक्ष पंकज शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि सुभाषचंद्र शारदा, संयोजक महेश धूत, विकास अधिकारी कैलाश चन्द्र बसेर, समिति सदस्य सचिव एवं ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नीतू गुप्ता, की उपस्थिति में लिया गया। साथ ही दांडी यात्रा की 90 वीं वर्षगांठ पर आयोजित 7 दिवसीय कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई।_* 


 *_इस अवसर पर उपखंड अधिकारी पंकज शर्मा एवं पालिका अध्यक्ष शारदा ने सभी विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों से आयोजन को सफल बनाने के लिए भागीदारी निभाने के लिए कहा।_* 


 *_समिति संयोजक महेश धूत ने शहर के गणमान्य लोगों सहित सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से कार्यक्रम में भाग लेने का आग्रह करते हुए बताया कि प्रभात फेरी रैली नगर के मालगोदाम रोड़ से कल सुबह 8.30 बजे शुरू होगी जो कि कैची चौराहा, चंदन चौक, परशुराम सर्कल, शेखावत सर्कल, उदयपुर रोड़ होती हुई सामान्य चिकित्सालय परिसर स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पहुँचकर सर्वधर्म प्रार्थना सभा मे तब्दील हो जाएगी।_* 


 *_धूत के अनुसार 12 मार्च से 18 मार्च तक आयोजित होने वाले 7 दिवसीय कार्यक्रमों के तहत 12 मार्च- को प्रभात फेरी एवं सर्वधर्म सभा,13 मार्च- गांधी भजन/ देशभक्ति गीत प्रतियोगिता, 14 मार्च- नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता एवं पारंपरिक खेलकूद प्रतियोगिता, 15 मार्च-चित्रकला प्रतियोगिता एवं पारंपरिक खेलकूद प्रतियोगिता, 16 मार्च- निबंध प्रतियोगिता एवं पारंपरिक खेलकूद प्रतियोगिता, 17 मार्च-भाषण/काव्य/कविता प्रतियोगिता, 18 मार्च-महापुरुषों पर आधारित रूप धरों प्रतियोगिता एवं सेमिनार के साथ 7 दिवसीय कार्यक्रमों का समापन होगा।_* 


 *_इस अवसर पर नायब तहसीलदार प्रभुलाल मेघवाल, समिति सहसंयोजक रामसिंह जाट, पार्षद रविप्रकाश सोनी, मनोज पारख, औम प्रकाश शर्मा, निजी शिक्षण संस्थान अध्यक्ष बालमुकुंद राठी, अनिल सोमानी, प्रकाश चेलावत, तालिब अहमद, अशरफ मेव, सलामत अली, सहित  सरकारी एवं निजी शिक्षण संस्थाओं के संस्था प्रधान मौजूद थे।_*


टिप्पणियाँ