*श्री मैढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज, भोपाल*
न्य््
*⛳होली मिलन समारोह सम्पन्न⛳*
*श्री मैढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज, भोपाल का होली मिलन समारोह होटल गौरव पेलेस, एम. पी. नगर, भोपाल में सफलता के सोपान को छूते हुए सम्पन्न हुआ ।*
*होली मिलन समारोह छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व प्रमुख सचिव तथा समाज के मुख्य संरक्षक परम श्रद्धेय श्री देवेन्द्र जी वर्मा-भाई साहब, समाज के संरक्षक आदरणीय श्री पी. डी. सोनी जी, श्री माणकचंद जी सोनी, श्री ओ.पी. वर्मा जी, विशेष आमंत्रित वरिष्ठ समाज सेवी श्री बद्रीलाल जी सोनी - नरसिंगगढ के सानिध्य में तथा समाज के अध्यक्ष सुनील सोनी की अध्यक्षता एवम् वरिष्ठ उपाध्यक्ष योगेश जी सोनी, उपाध्यक्ष सर्वश्री अशोक जी स्वर्णकार, रमेशकुमार जी सोनी, रामचन्द्र जी सोनी, कैलाशचन्द्र जी सोनी, प्रवक्ता घनश्याम जी सोनी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ ।*
*होली मिलन समारोह में समाज के सदस्यों द्वारा गीत गायन, गज़ल, नृत्य का शानदार आयोजन आयोजित किया गया, समारोह को रंग बिरंगी व हास्य रूप देने के लिए प्रारंभ में मंचासीन संरक्षक, पदाधिकारियों का सब्जियों व नींबू, मिर्ची से बनीं मालाओ तथा रंग बिरंगी टोपियाँ पहनाकर व गुलाल का तिलक व पुष्प भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया साथ ही समाज के सभी समाज बंधुओं, माता-बहनों, बच्चों को भी गुलाल का तिलक लगाकर व पुष्प देकर होली की रंग-बिरंगी बधाई व शुभकामनाएँ दी गई ।*
*समारोह में मुख्य कार्यकारिणी/युवा/महिला प्रकोष्ठ के समस्त पदाधिकारी एवम् सदस्यो के साथ-साथ सभी समाज बंधुओं माता-बहनों तथा बच्चों की उपस्थिति ने समारोह को सफलता के सोपान पर पहुंचा दिया ।*
*समाज के महामंत्री के अथक प्रयास, सचिव जगदीश चन्द्र जी सोनी, युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भूपेन्द्र जी सोनी, युवा प्रकोष्ठ के सहसचिव मुकेश सोनी, युवा प्रकोष्ठ के कार्यकारिणी सदस्य कपिल सोनी दौराहा, महिला प्रकोष्ठ की सचिव श्रीमती आराधना वर्मा एवम् मास्टर कृष्णा सोनी द्वारा होली मिलन समारोह को संपादित करने का प्रयास सराहनीय ही नही बहुत ही शानदार और सफल रहा ।*
*समारोह में पधारे सभी समाज बंधुओं, माता-बहनों, बच्चों सहित प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करनें वाले सभी पदाधिकारियों/सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार प्रकट करता हूँ ।*