सातलिया-अपने तो-अपने होते हैं, वर्तमान व पुर्व सरपंच का छिलका अपनों के लिए दर्द प्रशासन व सरकार से की अर्ज कहा हमारे 80लोग फंसे दो राज्यों में उनके लिखे कुछ करो श्री मान ,

 सातलिया-अपने तो-अपने होते हैं, वर्तमान व पुर्व सरपंच का छिलका अपनों के लिए दर्द प्रशासन व सरकार से की अर्ज कहा हमारे 80लोग फंसे दो राज्यों में उनके लिखे कुछ करो श्री मान ,/आज हम कोवीड 19(कोराना वायरस के संक्रमण से जुझ रहे हैं, लेकिन इसने बचाव ही हमारी सुरक्षा है, हम लक्ष्मण रेखा को लांघ नहीं सकते लाकडाउन है, सीमाएं सील है, पर अपने तो अपने होते हैं, जी हां आज राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ उपखंड क्षेत्र के खेड़ा धरती घाटा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सातलिया के वर्तमान सरपंच चोखा देवी डामोर व उनके पत्नी पुर्व सरपंच जैथिंग भाई डामोर का अपनों के लिये दर्द छलक ही पड़ा दोनों ने हमें  बताया की हमारी सातलिया पंचायत के 80लोग मैहनत मजदुरी करने कोसों दुर गए  लोकडाउन वह सीमाएं सील होने से वे अपने घर नहीं आ सके दोनों जनप्रतिनिधी तो ने कहा की20लोग मोरवी गुजरात में है, वहीं 60लोग मध्यम प्रदेश के नीमच मंदसौर जीरे में है, उनकी चिंता से उन्है कैसे लाया जाए ,अब फेसला प्रशासन व सरकार के उपर है, फीर भी दोनों ने अपनों के लिए बात कही है, अपने तो अपने होते हैं,


टिप्पणियाँ
Popular posts
मेरा अधिकार संस्था ने 5000 झंडे निशुल्क वितरित किए
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
गरीबो के आसियाने हटाकर गांधीनगर पोस्ट ऑफिस मार्ग पर नाले से सटकर पालिका प्रसाशन की मिली भगत से खुलेआम हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त करने को लेकर मुख्यमंत्री और कलेक्टर को भेजा ज्ञापन।
चित्र
राव घीसाराम स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा के टॉपर्स का माला व साफा पहनाकर किया सम्मान
चित्र