विधायक कश्यप को महेंद्र बोथरा का भावविह्वल पत्र

विधायक कश्यप को महेंद्र बोथरा का भावविह्वल पत्र

रतलाम 23 अप्रैल
रतलाम नीम चौक स्थानकवासी जैन दिवाकर श्रावक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी महेंद्र बोथरा ने रतलाम मेडिकल कॉलेज को कोरोना जांच हेतु पीसीआर मशीन व रेपिड टेस्ट किट उपलब्ध कराने हेतु रतलाम विधायक चैतन्य कश्यप को भाव विह्वल होकर एक पत्र लिखा है जो ज्यो के त्यों प्रकाशित किया जा रहा है। “आज कश्यप जी हेतु खुद को लिखने से रोक नही पा रहा हूँ,” अंतर्मन आभारी है *चेतन्य जी काश्यप* का
जब जब रतलाम को आवश्यकता लगी है आपने हमेशा अपने दायित्व का बखूबी निर्वाह किया है,
कोरोना की जांच किट का आर्डर और जांच मशीन इस माहौल में लाना कोई आसान कार्य नही था , जब कि न केवल सभी शहर ,राज्य ,देश यंहा तक कि पूरी दुनिया को इसकी आवश्यकता है ऐसे आवश्यकता के समय इसकी उपलब्धता करवाना बस यही कुछ ऐसे बाते है जो आपको सब से अलग बनाती है !
आपने अपने व्यक्तिगत संपर्क ओर ओघोगिक knowledge का भरपूर उपयोग करके यह संभव कर दिखाया। यह सच मुच् रतलाम का सौभाग्य है कि आपके जैसा सेवाभावी प्रतिनिधि हमे मिला है ।
वरना आज से लगभग 10 दिन पूर्व जब एक साथ 10 कोरोना पॉज़िटिव केस के एक साथ आ जाने से जो भय का वातावरण पूरे रतलाम शहर में बना और जब तक रिपोर्ट्स नही आई (कुछ अभी भी बाकी है) तब तक जो भयावह वातावरण रतलाम में बना वह डरावना था, 4 कंटेन्मेंट जोन के बन जाने से।
अब नई तकनीक की किट के आ जाने से रिपोर्ट्स हाथोहाथ मिल जाने से व्यवस्था के संचालन में प्रशासन को , डॉक्टर्स को ओर यंहा तक कि उन परिवार को जो कोरोना बीमारी के संदेह के दायरे में आते है उन्हें कितनी राहत मिलेगी इसका अनुमान भी नही लगाया जा सकता ।
सचमुच आप तन मन और धन से रतलाम की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहे है। ईश्वर आपको दीर्घायु करे , रतलाम को आपका सुद्रढ़ नेतृत्व मिलता रहे और आपका यही साथ ओर स्नेह बना रहे बस ऐसी मंगलकामना, ओर न केवल अपना देश अपितु सम्पूर्ण विश्व इस महामारी से मुक्त हो ऐसे ईश्वर से प्रार्थना।


टिप्पणियाँ
Popular posts
मेरा अधिकार संस्था ने 5000 झंडे निशुल्क वितरित किए
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
गरीबो के आसियाने हटाकर गांधीनगर पोस्ट ऑफिस मार्ग पर नाले से सटकर पालिका प्रसाशन की मिली भगत से खुलेआम हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त करने को लेकर मुख्यमंत्री और कलेक्टर को भेजा ज्ञापन।
चित्र
राव घीसाराम स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा के टॉपर्स का माला व साफा पहनाकर किया सम्मान
चित्र