कुशलगढ़ --वन विभाग ने संकट की घड़ी में निभाया मानव धर्म, तीन लाख रुपयो की किम्मत के बांटे राशन कीट 645लोग हुए लाभानवित ,

बांसवाड़ा --वन विभाग ने संकट की घड़ी में निभाया मानव धर्म, तीन लाख रुपयो की किम्मत के बांटे राशन कीट 645लोग हुए लाभानवित ,/एक ओर हमारा देश कोवीड 19 यानी कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में हैं, केन्द्र सरकार से लेकर राजस्थान सरकार ने लाकडाउन कर रखा है, आम जन भी अपने बचाव के लिए सरकार के फरमान का पालन कर रहे हैं सरकार , पुलिस चिकित्सा विभाग सरकारी अमला ,पत्रकार भामाशाह भी अपना पुरी ईमानादारी से अपना फर्ज निभा रहे हैं गरीब  जरुरत मंद लोगो सरकारी सहायता भी ले रहे हैं वहीं मानव धर्म निभाने में भारत के सभी बुद्धी जीवी भामाशाह आगे आकर जरुरत मंद लोगो को भोजन के लिए अनाज व ज़रुरी सामान उपलब्ध कराकर  मानव धर्म नीभाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं, ताकी कोई गरीब संकट की इस घड़ी में भुखा ना रहे बांसवाडा जिले का वन विभाग भी अब भामाशाह बनकर मानव धर्म नीभाने में आगे आया हे कुशलगढ़ रेंज के बिजोरी, छोटी सरवा मोहकमपुरा वन नाकों में करीब तीन लाख रुपयों के 645राशन कीट बांटकर मानव सेवा धर्म की मीशाल कायम की है , बांसवाड़ा डीवीजन के डीएफओ सुगनाराम जाट, कुशलगढ़ रेंज के रेंजर छोटुलाल बेलवा ,कोटड़ा वन नाका के वन पाल रघुनाथ सिंह छोटी सरवा की वन पाल मंजु देवदा , मोहकमपुरा के बापुसिंह पारसिह ने राशन कीट बांटे


टिप्पणियाँ
Popular posts
मेरा अधिकार संस्था ने 5000 झंडे निशुल्क वितरित किए
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
गरीबो के आसियाने हटाकर गांधीनगर पोस्ट ऑफिस मार्ग पर नाले से सटकर पालिका प्रसाशन की मिली भगत से खुलेआम हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त करने को लेकर मुख्यमंत्री और कलेक्टर को भेजा ज्ञापन।
चित्र
राव घीसाराम स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा के टॉपर्स का माला व साफा पहनाकर किया सम्मान
चित्र