मौत शादी और मेडिकल इमरजेंसी के पास बनवाने के लिए आमजन लगा रहे हैं चक्कर प्रशासन की वेब  साइड फेल सर्वर डाउन

मौत शादी और मेडिकल इमरजेंसी के पास बनवाने के लिए आमजन लगा रहे हैं चक्कर प्रशासन की वेब
 साइड फेल सर्वर डाउन
जयपुर करो ना महामारी 19 के चलते लॉक डाउन में अमर जेंसी के पास बनाने के लिए लोग कलेक्ट्री के चक्कर प्रशासन पुलिस विभाग के चक्कर लगा रहे हैं बताया जाता है कि आम जनता का किसी की मौत में या मेडिकल इमरजेंसी या शादी मैं आना जाना बहुत जरूरी होता है उनके पास ऑनलाइन बनाने हेतु प्रशासन की साइड वेब पूर्ण रूप से फेल हो गई है जिसके कारण आमजन का डिटेल फॉर्म इस साइड में नहीं भरा जा रहा है जिसके कारण आमजन कलेक्ट्री या पुलिस विभाग के चक्कर लगाने के लिए मजबूर है फिर भी उनको ईपास नहीं मिल पा रहा है सूत्रों ने बताया कि प्रशासन की वेबसाइट जिस कंपनी को ठेका दिया गया है वह लापरवाही फोन अभी रवैया के कारण साइड में कार्य करना बंद कर दिया गया है जिससे आम जनता को अच्छी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है


टिप्पणियाँ
Popular posts
मेरा अधिकार संस्था ने 5000 झंडे निशुल्क वितरित किए
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
गरीबो के आसियाने हटाकर गांधीनगर पोस्ट ऑफिस मार्ग पर नाले से सटकर पालिका प्रसाशन की मिली भगत से खुलेआम हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त करने को लेकर मुख्यमंत्री और कलेक्टर को भेजा ज्ञापन।
चित्र