नामली थाना प्रभारी निलंबित, मामला अवैध शराब विक्रय का  एसपी गौरव तिवारी ने की कार्रवाई 

नामली थाना प्रभारी निलंबित, मामला अवैध शराब विक्रय का  एसपी गौरव तिवारी ने की कार्रवाई
रतलाम,
जहरीली अवैध शराब पीने से कई लोगों के मरने के मामले को लेकर एसपी गौरव तिवारी की नाराजगी देखने को मिली ।नामली थाना क्षेत्र में जहरीली शराब से हुई मोतों एवं अवैध शराब बिक्री का मामला सामने आने के बाद एसपी गौरव तिवारी ने कार्रवाई करते हुए नामली थाना प्रभारी महेश कुमार दुबे  को निलंबित कर दिया है और उन्हें रक्षित लाइन अटैच कर दिया है।
एसपी गौरव तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि नामली थाना प्रभारी को अप्रैल माह में क्षेत्र में अवैध रूप से बिक रही शराब के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए लिखित और मौखिक रूप से कई बार निर्देश दिए गए। रेडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से भी उन्हें कार्रवाई के लिए कहा गया। लेकिन इसके बावजूद भी प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई । लाकडाउन के दौरान थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर एक घर से दो लोग शराब पीकर निकलते पाए गए थे। इस पर भी उन्हें कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। क्षेत्र में जहरीली शराब के सेवन से 4 लोगों की जान चली गई ,वहीं तीन लोगों की आंख की रोशनी चली गई और वे इलाजरत हैं। एसपी गौरव तिवारी के अनुसार संपूर्ण जिले में लाकडाउन के दौरान भी क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री और परिवहन के खिलाफ थाना प्रभारी द्वारा प्रभावी कार्रवाई नहीं किए जाने से उक्त घटना होना परिलक्षित हो रहा है। एसपी गौरव तिवारी ने इस मामले में थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इन संदिग्ध मामले में ओर भी अधिकारियों पर गीर सकती है गाज । 


टिप्पणियाँ
Popular posts
मेरा अधिकार संस्था ने 5000 झंडे निशुल्क वितरित किए
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
गरीबो के आसियाने हटाकर गांधीनगर पोस्ट ऑफिस मार्ग पर नाले से सटकर पालिका प्रसाशन की मिली भगत से खुलेआम हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त करने को लेकर मुख्यमंत्री और कलेक्टर को भेजा ज्ञापन।
चित्र
राव घीसाराम स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा के टॉपर्स का माला व साफा पहनाकर किया सम्मान
चित्र