उदयपुर आईजी विनीता ठाकुर ने किया साकरिया गाव किया दौरा


 


हिन्दू जागरण मंच के जिला सयोजक पर फायरिग का हे मामला 


प्रतापगढ़ 


उदयपुर आईजी विनीता ठाकुर ने आज जिले के रठांजना पानमोडी साकरिया अमलावाद गांव का दौरा किया। साथ ही जिला पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना के साथ गांव मे हालात का जायजा लेते हुए ग्रामीणों व पुलिस अधिकारियों से बात की। व ग्रामीणों से शांति और सौहार्द बनाये रखने की अपील की साथ ही कहा की आगे से ऐसी घटना न हो ये प्रयास रहेगा। उन्होंने प्रतापगढ़ जिला पुलिस की प्रशंसा की ओर कहा की पुलिस ने घटना क्रम के तुरंत बाद करवाई करते हुए बहुत ही कम समय मे आरोपियों को गिरतार कीया हैं। उन्होंने कहा कि अपराधी तत्व वो किसी भी पक्ष के हो उनपर सख्त कार्यवाही की जाएगी। वहीं पीड़ित रवि जोशी के परिजनों व ग्रामीणों ने आई जी विनीता ठाकुर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा व जिले में अवैध हथियारों पर कार्रवाई की मांग की। इस पर आई जी ठाकुर ने कहा कि प्रतापगढ़ पुलिस ने पहले भी जिले में कई अवैध हथियार जप्त किये हैं ।जरूरत पड़ी तो मुखबिर मामूर कर इस पर फ़िर कार्यवाही की जाएगी। प्रतापगढ़ जिले में सोमवार देर शाम को बाइक सवार दो अज्ञात हमलावरों ने हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक रवि जोशी पर फायरिंग की थी। इसके बाद से ही जिला मुख्यालय के रठांजना थाना क्षेत्र के साकरिया गांव सहित अमलावद और प्रतापगढ़ शहर में तनाव व्याप्त हो गया था। 


इस अवसर पर आईजी विनीता ठाकुर ,पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना, एडिशनल एसपी अशोक कुमार मीणा,डिप्टी पर्वतसिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदयपुर लक्षमण राय,एस. एच.ओ.गेहरीलाल गुर्जर थाना रठाजना, धरियावाद थाना अधिकारी भगवानलाल मेघवाल,पीपलखूंट थाना अधिकारी हजारीलाल मीणा,छोटीसादडी थाना अधिकारी रवींद्र प्रताप, सहित एम बी सी पुलिस फोर्स व स्पेशल फोर्स के जवान सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।


टिप्पणियाँ
Popular posts
मेरा अधिकार संस्था ने 5000 झंडे निशुल्क वितरित किए
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
गरीबो के आसियाने हटाकर गांधीनगर पोस्ट ऑफिस मार्ग पर नाले से सटकर पालिका प्रसाशन की मिली भगत से खुलेआम हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त करने को लेकर मुख्यमंत्री और कलेक्टर को भेजा ज्ञापन।
चित्र